RADA
छत्तीसगढ़पंजाब
Trending

हिरासत में सुखबीर सिंह बादल , पुलिस से कहा- मैं गुरुद्वारा में मत्था टेकने जा रहा

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और कुछ अन्य अकाली नेताओं को बुधवार को मोहाली में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वे अपने पार्टी नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के समर्थन में मोहाली पहुंचे थे। मजीठिया को आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में मोहाली की अदालत में पेश किया गया था। उनकी सात दिन की सतर्कता रिमांड आज खत्म हुई थी।मोहाली में सतर्कता ब्यूरो (वीबी) कार्यालय और जिला अदालत के बाहर भारी पुलिस बल तैनात था। सुखबीर बादल, सिकंदर सिंह मलूका और परमबंस सिंह बंटी रोमाना को अंब साहिब गुरद्वारे के पास हिरासत में लिया गया। बादल और अन्य नेता गुरद्वारे की ओर जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया और बाद में थाने ले गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

‘मैं गुरद्वारे में मत्था टेकने जा रहा हूं’
एक वीडियो में सुखबीर बादल पुलिस अधिकारी से कहते दिखे, ‘मुझे जाने दो, मैं गुरद्वारे में मत्था टेकने जा रहा हूं। क्या वे (AAP सरकार) अकाली कार्यकर्ताओं से इतने डरे हुए हैं?’ बादल ने AAP सरकार पर लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को दबाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘वे हमें डरा नहीं सकते। हर एक अकाली कार्यकर्ता आप सरकार के दमन के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहेगा और जवाब देगा। भगवंत मान की हताशा ने साबित कर दिया है कि वह शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं के बढ़ते हौसले से घबरा गए हैं।’

‘मान ने अघोषित आपातकाल लगाया’
बादल ने ‘X’ पर दावा किया कि मजीठिया के समर्थन में मोहाली जा रहे कई अकाली कार्यकर्ताओं को उनके घरों में या रास्ते में नाकों पर हिरासत में लिया गया। उन्होंने लिखा, ‘भगवंत मान ने पंजाब में अघोषित आपातकाल लगा दिया है। AAP सरकार द्वारा झूठे मामले में फंसाए गए बिक्रम सिंह मजीठिया के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए आज मोहाली जा रहे अकाली कार्यकर्ताओं को उनके घरों में ही हिरासत में लिया जा रहा है और यहां तक कि सभी प्रमुख सड़कों पर लगाए गए नाकों पर भी उन्हें रोका जा रहा है। ऐसे दमनकारी कृत्यों से कायरता की बू आती है। यह स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान बिक्रम सिंह मजीठिया के लिए बढ़ते समर्थन से घबरा गए हैं।’

 

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका