छत्तीसगढ़
Trending

सुशासन तिहार नगर निगम जोन 3 ने सिंधु भवन में समाधान शिविर लगाया

प्रथम चरण में जोन 3 को प्राप्त सभी 1920 आवेदनो. 1667 मांगो, 253 शिकायतों का शत- प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण त्वरित समाधान किया गया

राशन कार्ड, श्रम पंजीयन कार्ड तत्काल बनाकर दिया, नवजात शिशुओ का अन्नप्रासन्न

जो आवेदक पात्र नहीं है, उन्हें कारण सहित लिखित जानकारी दें

अमृत मिशन, 24 गुना 7 परियोजना में सभी को समान रूप से पानी देना सुनिश्चित करें -सांसद बृजमोहन अग्रवाल

विष्णुदेव साय सरकार में सायं सायं काम हो रहा है -उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा

जो सम्पतिकर अदा नहीं कर रहे हैँ, नगर निगम रायपुर उनके घरों में नल कलेक्शन नहीं लगाएगा -महापौर मीनल चौबे

रायपुर – आज सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के आदेशानुसार एवं उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग  अरुण साव के निर्देशानुसार रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा जोन 3 के 7 वार्डों के लिए बीटीआई ग्राउंड शंकरनगर के सामने सिंधु भवन में सुशासन तिहार समाधान शिविर लगाया गया। जिसमें रायपुर लोकसभा सांसद  बृजमोहन अग्रवाल, उत्तर विधायक  पुरंदर मिश्रा, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति  सूर्यकांत राठौड, छ.ग. राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष  संजय श्रीवास्तव, नगर निगम आयुक्त  विश्वदीप, जोन 3 अध्यक्ष श्रीमती साधना प्रमोद साहू, जोन 4 अध्यक्ष  मुरली शर्मा, जोन 5 अध्यक्ष अम्बर अग्रवाल, एमआईसी सदस्य  संतोष सीमा साहू, पार्षद  राजेश कुमार गुप्ता,  महेश ध्रुव,  प्रदीप वर्मा,  कैलाश बेहरा, पार्षद प्रतिनिधि  रोहित साहू, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि  राम प्रजापति, सामाजिक कार्यकर्ता किशोर महानंद, अनुप खेलकर,  विवके चौबे की मंच पर उपस्थिति में नगर निगम एवं विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों ने नागरिको को सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 8 से 11 अप्रैल तक जोन 3 के 7 वार्डो में लगे शिविर में आमजनता से प्राप्त सभी 1920 आवेदनो, 1667 मांगो, 253 शिकायतो का शत प्रतिशत गुणवत्ता पूर्ण त्वरित समाधान द्वितीय चरण में 12 अप्रैल से 4 मई के मध्य करने की प्रकरणवार विस्तृत समाधान की जानकारी मंच से दी गई।

सुशासन तिहार समाधान शिविर का शुभारंभ दीपप्रज्जवलन कर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने किया। सांसद  बृजमोहन अग्रवाल ने सभापति सूर्यकांत राठौड, राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष  संजय श्रीवास्तव, आयुक्त विश्वदीप, एसडीएम  नंदकुमार चौबे, पार्षदों सहित मंत्र पर बुलाकर छोटा साहू, चंचल उदल, नीलम मिश्रा व अन्य पात्रों के श्रम विभाग स्टॉल में आवेदन देते ही बनाये गये श्रमिक पंजीयन कार्ड और राशन कार्ड विभाग स्टॉल में आवेदन करते ही तत्काल बनाये गये राशन कार्ड पात्र पाये गये निर्मला साहू, नगमा बेगम, गीता पात्रे, सोफिया बंजारे, उषा साहू, करण पात्रो, प्रभा बाई यादव, मीना जंघेल व अन्य पात्र नागरिको को प्रदत्त किये। रायपुर उत्तर विधायक  पुरंदर मिश्रा, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति  सूर्यकांत राठौड, पार्षदों ने महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में जाकर नवजात शिशुओ का अन्न प्रासन्न कराया। रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सुशासन तिहार आयोजन हेतु आमजनों को मंच से हार्दिक बधाई दी। सांसद ने आयुक्त एवं एसडीएम को मंच से निर्देशित किया कि सुशासन तिहार के अंतर्गत आये सभी आवेदनो में अपात्र पाये गये आवेदको को कारण सहित लिखित जानकारी संबंधित विभागो को निर्देशित कर दिया जाना सुनिश्चित किया जाये ताकि वे आवेदक इस हेतु इधर उधर ना भटके, मोबाईल वाट्सएप, टेलीफोन पर अपात्र लोगो को जानकारी ना देवे। उन्हें कारण सहित लिखित जानकारी दी जाये। सांसद ने निगम आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी को निर्देशित किया कि अमृत मिशन एवं 24 गुना 7 परियोजना के तहत संबंधितों को पेयजल समान रूप से उपलब्ध करवाना अधिकारियों एवं ठेकेदारो की बैठक लेकर समीक्षा कर सुनिश्चित करवाये। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सभी पार्षदों से गर्मी के दौरान रायपुर के सभी नागरिको को समान रूप से पेयजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करने सहभागी बनने की अपील की। सांसद ने अपील की कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सुशासन तिहार के तहत विष्णुदेव के सुशासन से आमजनो को लाभान्वित करने का कार्य संकल्प लेकर करें।

रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि प्रदेश की विष्णुदेव साय की नेतृत्व वाली सरकार में आमजनों का कार्य सायं-सायं हो रहा है। यह विष्णुदेव का सुशासन है कि आमजनों द्वारा समस्याओं का आवेदन एवं मांग देने के बाद उन्हे शिविर लगाकर उनके आवेदनों के कारण सहित निदान के संदर्भ में जानकारी अधिकारियों द्वारा दी जा रही है। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि नगर पालिक निगम रायपुर आमजनों की जनसमस्याओं का निदान करने कृत संकल्पित है। महापौर ने कहा कि जो लोग नगर निगम को संपत्तिकर अदा नहीं कर रहे है उनके घरों में रायपुर नगर निगम नल कनेक्शन नहीं लगायेगा। महापौर ने कहा कि नगर निगम द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की मंशा अनुसार गरीबो को पक्का मकान देने लगातार कार्य किया जा रहा है। अवैध निर्माण करने वाले कब्जाधारियों का व्यवस्थापन करने का कार्य किया जा रहा है और प‌ट्टाधारियों को उसी स्थान पर मकान बनाकर देने का कार्य किया जा रहा है। महापौर ने कहा कि जोन 3 के वार्डो की निवासी आमजनता अपनी समस्याओं के निदान हेतु जागरूक है यह आज शिविर में आमजनों की उपस्थिति से स्पष्ट हो गया है। महापौर ने कहा कि नगर निगम रायपुर द्वारा आने वाले समय में आमजनों की सडक, नाली, नाला निर्माण, पाईप लाईन विस्तार कार्य सहित अन्य आवश्यक मूलभूत मांगे एवं समस्याओं का निदान का कार्य सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर वार्ड पार्षदों द्वारा किया जाकर नागरिको को विष्णु के सुशासन का पूर्ण वांछित लाभ प्रदान किया जायेगा। नगर निगम आमजनों के सपनो के अनुरूप रायपुर शहर को विकसित करने का कार्य करेगा।

सभापति  सूर्यकांत राठौड ने कहा कि अधिकारीगण सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदको में अपात्र नागरिको को अपात्रता की कारण सहित लिखित जानकारी शीघ्र देना सुनिश्चित करने का कार्य प्राथमिकता से करें ताकि संबंधित आवेदको को शीघ्र निराकरण नियमानुसार प्राप्त हो सके। छ.ग. राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष  संजय श्रीवास्तव ने कहा कि नगर निगम एक ऐसी संस्था है जिससे प्रतिदिन आमजन अपनी मूलभूत समस्या सडक, पेयजल, सडक बत्ती, सफाई आदि का तत्काल समाधान चाहते है। किंतु कई अवसरों पर तत्काल समाधान नहीं हो पाता। इस पर विचार कर प्रदेश के मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने जनहित में निर्णय लेकर राज्य शासन की ओर से सुशासन तिहार एवं समाधान शिविर लगाने का निर्देश दिया। एक माह के भीतर ही आमजनों की गांगो एवं समस्याओं के त्वरित निदान का कार्य किया जा रहा है। ऐसा देश की आजादी के 75 वर्ष बाद संभवतः पहली बार देखने को मिल रहा है। इसका श्रेय मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग  अरुण साव, रायपुर लोकसभा सांसद  बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर उत्तर विधायक  पुरंदर मिश्रा की सकारात्मक सोच को दिया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से विष्णु के सुशासन का पूर्ण वांछित लाभ आमजनों को दिलवाने आमजनों की मांगो एवं समस्याओं के निदान हेतु व्यवहारिक पहलुओ पर भी गंभीरता से विचार कर त्वरित निर्णय लेने का सुझाव दिया। कार्यक्रम का संचालन एवं अंत में आभार प्रदर्शन अपर आयुक्तविनोद पाण्डेय ने किया।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Amazon पर 70% तक छूट, 2000 में स्टाइलिश घड़ियां Amazon पर 70% तक छूट में बेस्ट लिनन कुर्ता सेट Myntra पर ब्रांडेड स्पोर्ट्स शूज़ पर 90% तक छूट, स्टाइलिश फुटवियर बंद हो गया पुराना नंबर? ऐसे करें Aadhaar में नया मोबाइल नंबर अपडेट