छत्तीसगढ़
Trending

सुशासन तिहार नगर निगम जोन 7 ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में समाधान शिविर लगाया

प्रथम चरण में जोन 7 को प्राप्त सभी 571 आवेदनो, 407 मांगो, 164 शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्ता पूर्ण त्वरित समाधान किया गया

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दिव्यांग धरमराज साहू, नरेश दास मानिकपुरी को समाज कल्याण विभाग ने आवेदन करते ही तत्काल बैटरी ट्रायसिकल / ट्रायसिकल दी, प्रेमलता वर्मा को तत्काल श्रवण यंत्र दिये, नवजात शिशुओं का अन्न प्रासन्न

अधिकारीगण समाधान से आम जनता को संतुष्ट करें महापौर मीनल चौबे

यदि रोड पर मकान बनता है तो संबंधित जोन कमिश्नर पर कार्यवाही हो पश्चिम विधायक राजेश मूणत

रायपुर को समस्या मुक्त एवं सुन्दर शहर बनाने संकल्प लेकर कार्य करें सांसद  बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर – आज सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के आदेशानुसार एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग  अरूण साव के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा जोन 7 के 7 वार्डों के लिए पडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम जीई मार्ग में सुशासन तिहार समाधान शिविर लगाया गया। जिसमें रायपुर लोकसभा सांसद  बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व केबिनेट मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक  राजेश मूणत, उत्तर विधायक  पुरंदर मिश्रा, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति  सूर्यकांत राठौड, राज्य लौह शिल्पकार विकास बोर्ड अध्यक्ष  प्रफुल्ल विश्वकर्मा, आयुक्त  विश्वदीप, एसडीएम  नंदकुमार चौबे, एमआईसी सदस्य दीपक जायसवाल,  भोलाराम साहू, जोन 5 अध्यक्ष  अम्बर अग्रवाल, पार्षद श्रीमती नीना ठाकुर,  आनंद अग्रवाल, पूर्व पार्षद ओंकार बैस, रजयंत सिंह ध्रुव की उपस्थिति में नगर निगम एवं विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों द्वारा उपस्थित नागरिको को सुशासन तिहार के प्रथम चरण में से 11 अप्रैल तक जोन 7 के 7 वार्डो में लगे शिविर में आमजनता से प्राप्त सभी 571 आवेदनो, 407 मांगो, 164 शिकायतो का शत प्रतिशत गुणवत्ता पूर्ण त्वरित समाधान द्वितीय चरण में 12 अप्रैल से 4 नई के मध्य करने की प्रकरणवार विस्तृत समाधान की जानकारी मंच से नगर निगम अपर आयुक्त  विनोद पाण्डेय द्वारा दी गई। पूर्व केबिनेट मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक  राजेश मूणत ने नगर निगम के समाधान की जानकारी के शानदार प्रस्तुतिकरण हेतु निगम अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय की सराहना की।

सुशासन तिहार समाधान शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर रायपुर लोकसभा सांसद  बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व केबिनेट मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक  राजेश मूणत, उत्तर विधायक  पुरंदर मिश्रा, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति  सूर्यकांत राठौड, राज्य लौह शिल्पकार विकास बोर्ड अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा, आयुक्त  विश्वदीप ने किया। रायपुर लोकसभा सांसद  बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व केबिनेट मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक  राजेश मूणत, उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, समापति  सूर्यकांत राठौड, राज्य लौह शिल्पकार विकास बोर्ड अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा, आयुका  विश्वदीप, एसडीएम  नंदकुमार चौबे, एमआईसी सदस्य  दीपक जायसवाल,  भोलाराम साहू, जोन 5 अध्यक्ष  अम्बर अग्रवाल, पार्षद श्रीमती मीना ठाकुर,  आनंद अग्रवाल, पूर्व पार्षद  ओंकार बैस, रजयंत सिंह ध्रुव ने मंच से उतरकर दिव्यांग नागरिक धरमराज साहू को समाज कल्याण विभाग में आवेदन करते ही प्राप्त नई बैटरी ट्रायसिकल ससम्मान प्रदत्त की, वहीं दिव्यांग नरेश दास मानिकपुरी को आवेदन करते ही तत्काल ट्रायसिकल प्रदत्त की गई। जबकि श्रवण बाधित प्रेमलता वर्मा को आवेदन देते ही श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। मंच में आवेदन करते ही तत्काल बनाये गये राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रमकार्ड पात्र नागरिको को प्रदत्त किये गये। अतिथियों ने महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में जाकर नवजात शिशुओ का अन्न प्रासन्न कराया।

रायपुर लोकसभा सांसद  बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य पीएचई के अधिकारियों के ड्यूटी के बाद भी समाधान शिविर में उपस्थित नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की एवं संबंधितों को जिला प्रशासन के माध्यम से तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। सांसद ने निगम आयुक्त एवं एसडीएम को नगर निगम राजस्व कर्मचारियों की जोनवार टीम बनाकर सर्वे करके प‌ट्टा हेतु पात्रता अनुरूप सूची तैयार कर जिला प्रशासन के माध्यम से पात्र नागरिको की भूमि को नियमानुसार कार्यवाही एक माह में कर आबादी भूमि घोषित करने के निर्देश दिये ताकि शासन की मंशानुसार पात्र नागरिको को शीघ्र भूमि के पट्टे प्रदत्त किये जा सके। लोकसमा सांसद ने निगम आयुक्त को अमृत मिशन और 24 गुना 5 पेयजल परियोजना के अंतर्गत थर्ड पार्टी निरीक्षण सर्वे कर कार्यवाही करवाने निर्देश दिये। ताकि अगले एक साल के भीतर नागरिको को योजना बनाकर व्यवस्थित रूप से मिशन अमृत एवं 24 गुना 7 परियोजना के तहत घर में मीठा जल उपलब्ध कराया जा सके एवं इसमें कार्य पूर्ण ना होने पर जवाबदेही तय कर शासन के माध्यम से संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही प्रस्तावित की जा सके। लोकसभा सांसद ने प्रसन्नता व्यक्त की कि जोन 7 के समाधान शिविर में 500 से अधिक नागरिको के आवेदनो का त्वरित समाधान किया गया है। लोगो को आवेदन देते ही तत्काल लर्निंग लाईसेंस, ड्रायविंग लाईसेंस, हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रमकार्ड तत्काल बनाकर दिये गये है। लोगो से पहले समस्याओं के आवेदन मांगे गये फिर उनके निदान की कार्यवाही की गई और निदान की कार्यवाही की जानकारी आवेदको को दी गई। यह मोदी की गारंटी और विष्णु सुशासन है। जो नागरिको से पूछकर समस्याएं जानकर उनका निदान की जानकारी उन्हें दी जा रही है।
पूर्व केबिनेट मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक  राजेश मूणत ने कहा कि समाधान शिविर में सभी आवेदको का तत्काल समाधान करना सुनिश्चित हो।

ताकि उन्हें भटकना ना पड़े और विष्णु के सुशासन का उन्हें पूरा लाभ मिले। रायपुर पश्चिम विधायक ने मंच से निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि यदि किसी जोन में सडक मार्ग पर मकान बनाया जाता है तो जवाबदेही तय कर क्षेत्र के संबंधित जोन कमिश्नर पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। रायपुर नगर निगम में कार्य में परिवर्तन दिखना चाहिए। रायपुर नगर निगम का काम लोगो को दिखना चाहिए। रायपुर पश्चिम विधायक ने सुझाव दिया कि नगर निगम रायपुर का राजस्व बढ़ाया जाये ऐसा कार्य करें एवं महापौर आयुक्त के साथ मिलकर नागरिको के आवेदनो के त्वरित समाधान हेतु नगर निगम में नीतिगत निर्णय लेकर पृथक फंड रखे ताकि नागरिको को स्पष्ट एहसास हो कि नगर निगम में काम के आवेदन देते ही त्वरित निदान होता है। अधिकारियों को ऐसे आवेदको के आवेदन का भी शीघ्र समाधान करने विचार करना चाहिए। जो पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में 3 वर्ष का भूमि का पट्टा प्राप्त करने के बाद इधर उधर भटक रहे है। मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय तपती गर्मी में पूरे प्रदेश में भ्रमण कर जनसमस्याओं का तत्काल समाधान करवा रहे है। यही कार्य यहां रायपुर में जनता के लिए तत्काल समाधान करने व्यवस्था दी जानी चाहिए। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि अधिकारीगण सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर में आवेदकों को संतुष्ट करने का कार्य करें एवं जो अपात्र आवेदक है उन्हें अपात्रता के कारण की लिखित जानकारी तत्काल भेजे ताकि वे संबंधित नागरिक इधर उधर ना मटके, महापौर ने कहा कि ऐसा किसी सरकार ने पहली बार किया है कि पहले नागरिको से समस्याओ के आवेदन लिये गये फिर उनका समाधान किया गया और समाधान शिविर लगाकर उन्हें समाधान की जानकारी दी गई। रोड नाली की मांगो के विकास कार्यों को भी मांग अनुरूप समाधान करवाने का हर संभव प्रयास एवं कार्य राज्य शासन के माध्यम से नगर निगम रायपुर द्वारा राजधानी शहर में पहल कर करवाया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन एवं अंत में आभार प्रदर्शन अपर आयुक्त  विनोद पाण्डेय ने किया।

 

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका