छत्तीसगढ़
Trending

सुशासन तिहार समाधान शिविर: जोन 5 और 6 में लगे शिविरों में हज़ारों आवेदनों का त्वरित समाधान, जनप्रतिनिधियों ने दिए निर्देश

सुशासन तिहार नगर निगम जोन 5 ने महाराष्ट्रीयन तेली समाज भवन अश्वनी नगर सुन्दर नगर और जोन 6 ने शहीद संजय यादव उ.मा. शाला संजय नगर टिकरापारा में समाधान शिविर लगाया

प्रथम चरण में जोन 5 को प्राप्त सभी 1202 आवेदनो, जोन 6 को प्राप्त सभी 2934 आवेदनों का गुणवत्ता पूर्ण त्वरित समाधान की जानकारी आमजनों को दी गई

अधिकारीगण समाधान शिविर को गंभीरता से लेकर आमजनों को संतुष्ट करें महापौर मीनल चौबे

सफाई, पेयजल, लाईट संबंधी कार्यों को प्राथमिकता से करवाये दक्षिण विधायक सुनील सोनी

आमजन समाधान शिविर में प्रधानमंत्री सूर्यधर योजना हेतु अधिकाधिक आवेदन देकर लाभ उठाये सुनील सोनी

समाधान शिविर में अनुपस्थित अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाही करें पश्चिम विधायक राजेश मूणत

रायपुर- आज सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के आदेशानुसार एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग  अरूण साव के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा जोन 5 4 6 के 77 वार्डों के लिए कमश महाराष्ट्रीयन तेली समाज भवन अश्वनी नगर, सुन्दर नगर और शहीद संजय यादव उ.मा. शाला संजय नगर टिकरापारा में सुशासन तिहार समाधान शिविर लगाया गया। जिसमें पूर्व केबिनेट मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक  राजेश मूणत, दक्षिण विधायक सुनील सोनी, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति  सूर्यकांत राठौड, आयुक्त  विश्वदीप, पूर्व नेता प्रतिपक्ष  सुभाष तिवारी, एमआईसी सदस्य श्रीमती सुमन अशोक पाण्डेय, श्रीमती सरिता आकाश दुबे, जोन 5 आयक्ष  अम्बर अग्रवाल, जोन 6 अध्यक्ष  बद्री प्रसाद गुप्ता, पार्षद श्रीमती ममता सोनू तिवारी, श्रीमती दुर्गा यादराम साहू, श्रीमती स्वप्निल मिश्रा, श्रीमती अंजलि गोलछा, श्रीमती जयश्री नायक, रमेश सपहा, आशु चंद्रवंशी, कृष्णा सोनकर, रवि सोनकर, प्रमोद कुमार साहू पूर्व पार्षद श्रीमती सरिता वर्मा की उपस्थिति में नगर निगम एवं विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों द्वारा उपस्थित नागरिको को सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 8 से 11 अप्रैल तक जोन 5 व 6 के 7-7 वार्डो में लगे शिविर में आमजनता से प्राप्त कमशः जोन 5 के 2934 आवेदनो और जोन 6 के 1202 आवेदनों का गुणवत्ता पूर्ण त्वरित समाधान द्वितीय चरण में 12 अप्रैल से 4 मई के माय करने की प्रकरणवार विस्तृत समाधान की जानकारी मंच से नगर निगम अपर आयुक्त  विनोद पाण्डेय द्वारा दी गई।

सुशासन तिहार समाधान शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर पूर्व केबिनेट मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक  राजेश मूणत, दक्षिण विधायक  सुनील सोनी, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति  सूर्यकांत राठौड, आयुक्त  विश्वदीप ने किया। पूर्व केबिनेट मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक  राजेश मूणत, दक्षिण विधायक  सुनील सोनी, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति  सूर्यकांत राठौड, आयुक्त  विश्वदीप ने मंध में आवेदन करते ही तत्काल बनाये गये राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रमकार्ड पात्र नागरिको को प्रदत्त किये गये। अतिथियों ने महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में जाकर नवजात शिशुओं का अन्न प्रासन्न कराया।
पूर्व केबिनेट मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक  राजेश मूणत ने कहा कि समाधान शिविर में ड्यूटी लगाने के बाद भी अनुपस्थित अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि अधिकारीगण आमजनता को इधर उधर घूमाने का कार्य ना करें। बल्कि जनता की समस्याओं का समाधान करने का कार्य करें। पार्षदों को जनसमस्याओं के निराकरण का कार्य जागरूक रहकर करना चाहिए। पूर्व केबिनेट मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक ने कहा कि अधिकारीगण सुशासन तिहार अंतर्गत लगाये गये समाधान शिविर में प्राप्त आमजनों के आवेदनो मांगो व शिकायतो का शत प्रतिशत निराकरण अगले 3 माह के भीतर करना सुनिश्चित कर ले। उन्होंने कहा कि जल भराव की समस्या का भी निदान प्राथमिकता से सुशासन तिहार समाधान शिविर के माध्यम से किया जाना चाहिए। ताकि विष्णु के सुशासन का पूर्ण लाभ आमजनों को रायपुर शहर में प्राप्त हो सके।

रायपुर दक्षिण विधायक  सुनील सोनी ने कहा कि अधिकारियों को वार्ड पार्षदों सहित बारिश की तैयारी पुख्ता तरीके से राजधानी शहर में करने मूलभूत कार्यों सफाई पेयजल लाईट से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के साथ करवाना चाहिए। यदि कड़ी पाईप लाईन लीकेज मिलता है तो तत्काल लीकेज को सुधारा जाना चाहिए ताकि कही भी गंदा पानी ना मिलने पाये एवं स्वच्छ पेयजल सभी को शहर में उपलब्ध कराया जा सके। दक्षिण विधायक ने कहा कि नालो व नालियों की सफाई सभी जोनो के अधिकारियों को वार्ड पार्षदों से समन्वय करके मानसून की पहली बारिश के पूर्व प्राथमिकता से करवाना चाहिए ताकि कही भी जलभराव ना होने पाये। यदि सफाई के बाद भी जल भराव कही होता है तो वहां नगर निगम को जयाबदेही तय कर संबंधित जोन अधिकारियों पर कार्यवाही करनी चाहिए। पूरे शहर में लाईट की व्यवस्था बारिश के पूर्व नगर निगम को दुरुस्त कर शत प्रतिशत लाईट जलवाना सुनिश्चित करना चाहिए। ताकि लोगो को कही भी परेशानी ना हो। दक्षिण विधायक  सुनील सोनी ने मंच से सभी नागरिको से प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना हेतु सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर में आकर अधिकाधिक संख्या में आवेदन कर पूर्ण लाभ योजना के तहत प्राप्त करने की अपील की। उन्होने सभी महिलाओं को आज वट सावित्री पर्व हेतु हार्दिक शुभकामनाएं दी।

महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि अधिकारीगण सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर को गंभीरता से लेते हुए आम जनता को उनके आवेदनो के समाधान की जानकारी देकर संतुष्ट करने का कार्य करें एवं यदि आम जनता अधिकारियों के जवाब व जानकारी से संतुष्ट ना हो तो संबंधित नागरिको को कारण सहित कार्य नहीं किये जा सकने की स्पष्ट जानकारी लिखित रूप में दें ताकि वे अन्य योजनाओं में लाभ उठा सकें एवं अपात्र नागरिक जानकारी के अभाव में शहर में इधर उधर ना भटके। महापौर ने आमजनों से मंच से अपील की कि वे सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आकर अपनी मांगो एवं शिकायतो से राज्य शासन, जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराये ताकि उनका समाधान कर आमजनता विष्णु के सुशासन का प्रत्यक्ष लाभप्राप्त कर सके। सभापति  सूर्यकांत राठौड ने कहा कि सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर में बड़ी संख्या में नागरिको का आना इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में आमजनों के कार्य नहीं हो पाये है। इसी कारण वे इतनी बडी संख्या में शिविर में पहुंचकर विष्णु के सुशासन का प्रत्यक्ष लाभ उठा रहे है। सभापति ने नगर निगम सहित सभी शासकीय विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कड़ी मेहनत से आमजनों की शिकायतो, मांगो का त्वरित समाधान करने पर एवं उन्हें विष्णु के सुशासन का लाभ उपलब्ध कराने पर बधाई दी।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Amazon पर 70% तक छूट, 2000 में स्टाइलिश घड़ियां Amazon पर 70% तक छूट में बेस्ट लिनन कुर्ता सेट Myntra पर ब्रांडेड स्पोर्ट्स शूज़ पर 90% तक छूट, स्टाइलिश फुटवियर बंद हो गया पुराना नंबर? ऐसे करें Aadhaar में नया मोबाइल नंबर अपडेट