छत्तीसगढ़
समर कैंप से जागृत होगी प्रतिभा, बच्चों के अंतर्निहित में आएगा निखार
समर कैंप से जागृत होगी प्रतिभा, बच्चों के अंतर्निहित में आएगा निखार
रायपुर। नवा रायपुर स्थित सेक्टर 29 में एक माह के लिए समर क्लास का आयोजन किया गया| जिसमे बच्चो को चित्रकला, DIY activities, hand writing improvement , basic maths , art & craft, waste materail reuse craft इत्यादि बच्चो को सिखाया गया| सभी बच्चो को कोर्से के अंतिम दिन certificate एवं मिट्टी का गुल्लक देकर प्रोत्साहित किया गया.