गुरूजन बच्चों में संस्कार देने का संकल्प लें : महापौर एजाज ढेबर
महापौर ढेबर एवं सभापति प्रमोद दुबे ने 86 शिक्षकों काे किया सम्मानित
रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर के खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आज निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन के चतुर्थ तल सामान्य सभा सभागार में नगर निगम की पूर्ववर्ती स्कूलों के 86 शिक्षक, शिक्षिकाओं का शिक्षक दिवस पर महापौर एजाज ढेबर एवं सभापति प्रमोद दुबे ने खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग अध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल, एमआईसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा, सुन्दर लाल जोगी की उपस्थिति में श्रीफल शाॅल, स्मृति चिन्ह देकर शिक्षक दिवस पर मंच से सम्मानित किया। महापौर एवं सभापति ने एमआईसी सदस्यों सहित विद्या की प्रतीक देवी माता सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर आयोजन का श्रीगणेश किया।
महापौर एजाज ढेबर एवं सभापति प्रमोद दुबे ने एमआईसी सदस्य जितेन्द्र अग्रवाल, ज्ञानेष शर्मा, सुन्दरलाल जोगी सहित नवीन सरस्वती स्कूल की सेवानिवृत्त प्राचार्य सीमा वर्मा का सेवानिवृत्ति पर श्रीफल, शाॅल, स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया । नगर निगम रायपुर की सभी पूर्ववर्ती शालाओं के प्राचार्यो, शिक्षक, शिक्षिकाओं में 86 शिक्षक, शिक्षिकाओं को मंच पर श्रीफल शाॅल, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
महापौर एजाज ढेबर ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए शिक्षक, शिक्षिकाओं से बच्चों को संस्कार देने का प्रण लेने का आव्हान किया। उन्होने अपनी सभी कक्षाओं के गुरूजनों के नाम बतलाये एवं कहा कि वे जो कुछ है वह शिक्षकों का आशीर्वाद है।
सभापति प्रमोद दुबे ने शिक्षकों को शिक्षकदिवस की शुभकामनाएं दी एवं कहा कि वर्तमान में बच्चों में मोबाईल की लत पडना काफी चिंताजनक है। सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं को बच्चों से मोबाईल की लत छुड़वाने कार्य करने का प्रण लेना चाहिए। बच्चों में अनुशासन व संस्कार देने का कार्य होना चाहिए। पूर्व में शिक्षक लगातार संस्कार देते थे एवं समाज में इससे उनके शिष्यगण सभी का सम्मान करके स्वयं सम्मान पाते थे। सभापति ने कहा कि विगत 3 – 4 साल में आत्मानंद स्कूलों के माध्यम से शिक्षा जगत में अदभूत सुधार के कार्य हुए है।
खेलकूद , युवा कल्याण विभाग अध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल ने सभी षिक्षको को शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं दी एवं कहा कि षिक्षक सम्मान के सच्चे हकदार होते है। वास्तव में विध्वंस एवं निर्माण षिक्षक की गोद में खेलते है। एमआईसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा एवं सुन्दरलाल जोगी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन एवं अंत में आभार प्रदर्षन शिक्षक संघ के अध्यक्ष मृत्युंजय शुक्ला ने किया।