
23 कलाकारों की टीम विभाजन की त्रासदी को मंच पर करेगी प्रदर्शित, छग सिंधी महापंचायत समाज करेगा आयोजन
7 दिसंबर को मेकाहारा के ऑडिटोरियम में होगा भव्य आयोजन
जतिन नचरानी
रायपुर। छत्तीसगढ़ सिंधी महापंचायत की कायर्कारिणी की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को श्यामनगर स्थित श्री झूलेलाल धाम में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष अमर गिदवानी तथा संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी ने की। कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी व इंदर डोडवानी तथा महामंत्री जीतू बडवानी व राधाकिशन सुंदरानी ने सभा का संचालन किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 7 दिसंबर 2025, रविवार को मेकाहारा के ऑडिटोरियम में संध्या 5 बजे आयोजित होने वाले भव्य नाट्य मंचन जर्नी आफ सिंधीस की तैयारियों की समीक्षा तथा अंतिम रूपरेखा तैयार करना था। पंचायत प्रवक्ता दिनेश अठवानी ने बताया कि मुम्बई के ख्यातिप्राप्त निर्देशक मोहित सेवानी अपनी 23 सदस्यीय कलाकार टीम के साथ रायपुर आ रहे हैं। यह नाटक सिंधी समाज के उस ऐतिहासिक संघर्ष को जीवंत करेगा जब 1947 के विभाजन के बाद लाखों सिंधी परिवारों को अपनी जन्मभूमि सिंध छोड़कर भारत आना पड़ा। केवल इसलिए कि उनका सनातन धर्म सुरक्षित रहे। नाटक में दिखाया जाएगा कि किस तरह हमारे बुजुर्गों ने असीम कष्ट सहते हुए न केवल अपना नया ठिकाना बनाया, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए मजबूत नींव रखी।
संयुक्त वक्तव्य में अध्यक्ष अमर गिदवानी, संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी तथा छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश थौरानी ने कहा, आज भारत में सिंधी समाज ने व्यापार, उद्योग, शिक्षा, चिकित्सा और सामाजिक क्षेत्र में जो मुकाम हासिल किया है, वह किसी से छिपा नहीं है। देश की प्रगति में सिंधियों का योगदान औसत से कई गुना अधिक रहा है। इस नाटक के माध्यम से हम युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ना चाहते हैं ताकि वे अपने पूवर्जों के त्याग और संघर्ष को समझ सकें। बैठक में विशेष रूप से यह निर्णय लिया गया कि नाटक को देखने के लिए समाज के हर वर्ग, विशेषकर युवाओं को आमंत्रित किया जाए। प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है। बैठक में प्रमुख रूप से संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी, छग चेम्बर अध्यक्ष सतीश थौरानी, अध्यक्ष अमर गिदवानी, युवा अध्यक्ष महेश आहूजा, सुदेश मंध्यान, जीतू बडवानी, मुखी गोपाल चावला, मुखी मोहन तेजवानी, मुखी एन. डी. गजवानी, बढ़ते कदम के प्रमुख इंदर डोडवानी, जतिन नचरानी, राधा राजपाल सहित पंचायत की पूरी कार्यकारिणी उपस्थित रही। अंत में युवा अध्यक्ष महेश आहूजा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

