
रायपुर। राजधानी रायपुर में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की काेशिश करने का मामला सामने आया है। बच्ची अपनी मामा की शादी में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंची थी। इसी दौरान पड़ोस में किराए के मकान में रहने वाला एक युवक ने रेप की कोशिश की है। जानकारी मिलते ही बजरंग दल व हिन्दू संगठन के लोग आधी रात को टिकरापारा थाना पहुंचे। इस मामले में आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
टिकरापारा पुलिस के अनुसार बच्ची अपने मामा के घर आई हुई थी और घर के पास ही खेल रही थी। इसी दौरान पास में किराए से रहने वाला एक मुस्लिम युवक बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने कमरे में ले गया और वहां उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। बच्ची के शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपित फरार हो चुका था, बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया ।पुलिस ने बच्ची की मेडिकल जांच कराई है और मनोवैज्ञानिक परामर्श की व्यवस्था की गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही टिकरापारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की। इधर, बजरंग दल और अन्य हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए और कड़ी कार्रवाई की मांग की।

