भारत और यूएई के बीच घमासान जारी, जानें पहले कौन करा बेटिंग
भारत और यूएई के बीच घमासान जारी, जानें पहले कौन करा बेटिंग
महिला एशिया कप 2024 का पांचवां मुकाबला रंगिरी दाम्बुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में महिला भारतीय क्रिकेट टीम और यूएई महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है। भारतीय महिला टीम ने एशिया कप में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया है। दूसरी तरफ यूएई को अपने पहले मैच में नेपाल के खिलाफ हार मिली थी। इस मैच में यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
हरमनप्रीत कौर ने संभाली पारी
भारतीय टीम का स्कोर 100 के पार हो गया है। 11वें ओवर में टीम ने 100 का आंकड़ा पार किया। 52 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद हरमन और जेमिमा ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच 54 रनों की साझेदारी हुई। 106 के स्कोर पर जेमिमा आउट हुईं। उन्होंने 14 रनों की पारी खेली। इस साझेदारी में हरमनप्रीत ने अहम योगदान दिया।
तेज शुरुआत के बाद लड़खड़ाई भारतीय पारी
शैफाली वर्मा ने टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाई। लेकिन स्मृति मंधाना पहले ही आउट हो गई थीं। हालांकि 52 रन के स्कोर पर शैफाली और हेमालाथा आउट हो गए। अचानक भारत का स्कोर 52 रन पर 3 विकेट हो गया था। शैफाली ने 18 गेंद में तूफानी 37 रन बनाए।