
रायपुर । राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब में आज एक नवजात की लाश मिली है। पुलिस को आशंका है कि जन्म के बाद नवजात को पानी में फेंक दिया गया। हालांकि नवजात कितने दिन का है, यह पोस्टमॉर्टम के बाद ही साफ हो पाएगा। बताया जा रहा है कि, आस-पास घूम रहे लोगों की लाश पर नजर पड़ी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। यह पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।
थाना प्रभारी योगेश कश्यप से मिली जानकारी के मुताबिक, नवजात की बॉडी चांदनी चौक के तरफ बूढ़ा तालाब में मिली है। आसपास टहल रहे कुछ लोगों ने लाश को देखा तो पुलिस को सूचना दी। बॉडी को मछलियों ने नुकसान नहीं पहुंचाया है। जिससे पुलिस को आशंका है कि लाश करीब 24 घंटे पहले ही फेंकी गई है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से उस व्यक्ति की तलाश करेगी, जिसने वारदात की है। नवजात की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।