जबलपुर से इंदौर के लिए निकली बस ट्रक से टकराई, पलटी, दो यात्रियों की मौत
जबलपुर से इंदौर के लिए निकली बस ट्रक से टकराई, पलटी, दो यात्रियों की मौत
सागर। राहतगढ़-विदिशा रोड पर एरन मिर्जापुर के पास सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे एक यात्री बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में बस में सवार दो यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि करीब 14 यात्रियों को चोटें आई हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को राहतगढ़ के स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद सागर रेफर कर दिया गया है।
नींद में थे ज्यादातर यात्री
जानकारी के अनुसार जबलपुर से इंदौर जाने वाली न्यू लोकसेवा ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 20 पीए 3428 जबलपुर, दमोह, सागर जिले के यात्रियों को लेकर राहतगढ़ से विदिशा की ओर जा रही थी। तभी रात करीब तीन बजे एरन मिर्जापुर के पास सामने से आ रहे आयसर ट्रक क्रमांक एमपी 13 जीबी 2946 से उसकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे के वक्त बस में सवार ज्यादातर यात्री सो रहे थे। हादसा होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने रुककर बस से घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।