शहर की सड़कों को कराया कब्जा मुक्त
रायपुर. रायपुर जिला कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में राजधानी शहर रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से नागरिकों को सुगम आवागमन की सुविधा देने नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार प्रतिदिन नियमित अभियान जोनों की नगर निवेश विभाग की टीमों द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की लोकहितैषी मंशा के अनुरूप चलाया जा रहा है. इस क्रम में आज नगर निगम जोन 6 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन 6 जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल के निर्देश पर यातायात पुलिस की टीम के साथ मिलकर जोन 6 क्षेत्र के तहत संजय नगर बकरा मार्केट एवं संतोषी नगर सर्विस रोड में अभियान चलाकर सड़क पर विगत लम्बे समय से रखे कंडम वाहनों को हटाकर सड़क की बाधा हटाई गयी. बकरा मार्केट में सड़क घेरकर व्यवसाय कर रहे ठेलों को हटाया गया, जिससे वाहन चालकों एवं राहगीरों को सुगम आवागमन उपलब्ध हो जाने से त्वरित राहत मिली.