छत्तीसगढ़

आयुक्त ने फुण्डहर चैक से डुमरतराई बाजार तक सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिये

रायपुर । आज रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने राजधानी शहर रायपुर के फुण्डहर चैक से डुमरतराई बाजार मार्ग पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही, जोन 10 जोन कमिष्नर राकेश शर्मा एवं जोन के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया। जगह -जगह गंदगी के ढेर कचरा नालियों को जाम पाकर आयुक्त ने सफाई व्यवस्था को लेकर अपनी गहन अप्रसन्नता व्यक्त की । आयुक्त ने जोन 10 जोन कमिश्नर को जोन स्वास्थ्य अधिकारी सहित तत्काल फुण्डहर चैक से डुमरतराई बाजार क्षेत्र मार्ग तक जेसीबी की सहायता से विषेश गैंग भेजकर विषेश सफाई अभियान चलाते हुए मार्गो के किनारे एवं नालियों की तले तक सफाई करवाकर कचरा एकत्रकर उसका तत्काल उठाव जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु प्राथमिकता से सुनिष्चित करवाने के निर्देश दिये है।
आयुक्त ने निर्देशित किया है कि रायपुर शहर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था, राजधानी स्मार्ट सिटी के अनुरूप जनअपेक्षित रूप से कायम की जाये। सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जाये एवं नालियों में कचरा डालने वाले लोगो एवं खाली भूखण्डों में गंदगी फैलाने वाले लोगो पर समझाईष देकर जुर्माना व्यवस्था सुधारने किया जाये। सफाई व्यवस्था में सुधार हेतु किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जायेगी एवं जवाबदेही तय करके कडी कार्यवाही की जायेगी। आयुक्त ने खाली भूखण्डों के स्वामियों को नोटिस देकर उनके व्यय से खाली भूखण्डो को साफ करवाने एवं उन्हें नोटिस देकर भविष्य में खाली भूखण्डों को स्वच्छ रखने ग्रीन नेट लगवाने की व्यवस्था उनसे करवाने की व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष जोन कमिष्नर को दिये है ताकि नागरिक भविष्य में सफाई के बाद खाली भूखण्डों में कचरा ना डाले आयुक्त ने निर्देषित किया है कि मुख्य मार्गो के दोनो किनारो की सफाई व्यवस्था पर सभी जोन कमिश्नर एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण विषेश ध्यान देकर सफाई करवाकर मॉनिटरिंग करके स्वच्छता कायम करना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में संबंधितों पर कडी कार्यवाही की जायेगी।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
आपके Budget रखते हुए ख्याल TATA TIAGO – स्टाइल, सेफ्टी के साथ बॉलीवुड दीवाज़ के पर्पल सूट्स – स्टाइल जो आपका दिल जीत ले अपनी Holi को बनना चाहते हैं शानदार तो जाइये इन जगहों पर होलिका दहन 2025: राशि अनुसार करें ये उपाय,मिलेगी अपार सफलता