
आयुक्त ने रायपुर नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी
रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल पर स्थित सभा कक्ष में संक्षिप्त दीपावली मिलन आयोजन में नगर निगम के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को दीपावली पर्व की अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं दी । आयुक्त ने कहा कि सभी निगम अधिकारी व कर्मचारी अच्छी तरह कार्य कर दिये गये प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन निरंतर करते रहे । आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक स्वच्छ दीवाली शुभ दीवाली के राष्ट्र व्यापी अभियान का राजधानी शहर नगर निगम क्षेत्र में जन-जन के मध्य प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये है। शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता लक्षित ईकाईयों का रूपांतरण स्वच्छता अभियानों का संचालन, आरआरआर केन्द्रों का संचालन स्वच्छता में भागीदारी वोकल फॉर लोकल, स्वच्छ फुड स्ट्रीट, वेस्ट टू आर्ट दीप प्रज्जवलन के संबंध में दिये गये दिशा निर्देशों के अनुरूप अभियान का शहर में प्रभावी क्रियान्वयन करने निर्देशित किया गया है।
