Join us?

छत्तीसगढ़

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की रायपुर में तैयारियों की आयुक्त ने समीक्षा की

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की रायपुर में तैयारियों की आयुक्त ने समीक्षा की

रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन के डाटा सेंटर में पहुंचकर विडियो कांफें्रसिंग के माध्यम से सभी जोन कमिश्नरों से स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अभियान की प्रगति एवं उसकी तैयारियों , कार्यो की समीक्षा की । इस दौरान डाटा सेंटर में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यपालन अभियंता रधुमणी प्रधान, उपअभियंता श्वेता चंद्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने सभी वार्डो के मध्य स्वच्छ वार्ड रैंकिंग प्रतिस्पर्धा की तैयारियों एवं कार्यो के संबंध में सभी जोन कमिश्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों से जानकारी ली एवं उनकी समीक्षा करते हुए रायपुर को स्वच्छ सर्वेक्षण में श्रेष्ठ रैंकिंग दिलवाने आवश्यक कार्य तेजी से करने के निर्देश दिये । आयुक्त ने वार्डो एवं मुख्य मार्गो में स्वच्छ सर्वेक्षण के प्रति आमजनों में जागरूकता के लिए सार्वजनिक स्थलों में वाॅल राईटिंग का कार्य सभी जोनो में तेजी से करवाने निर्देश दिये। आयुक्त ने जोन कमिश्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि रायपुर को श्रेष्ठ स्वच्छ रैंकिंग दिलवाने हेतु नागरिको के मध्यम जनजागरण अभियान चलाकर उन्हें स्वच्छता फीडबैक अधिक से अधिक संख्या में नगर हित में देने प्रोत्साहित करें। नागरिको के मध्य विभिन्न एनजीओ की सहभागिता से स्वच्छता एम्बेसडर एवं वार्ड पार्षदों की अगुवाई में जनस्वास्थ्य जागरूकता अभियान सभी जोनो व वार्डो में व्यापक रूप से चलाने एवं स्वच्छता अभियान निरंतर तेज गति से जारी रखने के निर्देश दिये ।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button