छत्तीसगढ़
Trending

निगम स्वास्थ्य विभाग ने वार्डो में ड्राई डे स्वास्थ्य अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान चलाया

लगभग 2000 घरों का सर्वे कर नागरिकों को मच्छर जनित रोगों के प्रति जागरूक बनाया

रायपुर । रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा आज शनिवार ड्राई डे स्वास्थ्य अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान सभी वार्डों में रायपुर नगर निगम आयुक्त  अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार वार्ड पार्षदों एवं उनके वार्ड प्रतिनिधिगणों की उपस्थिति में चलाया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जोन 1 के वीर शिवाजी वार्ड नम्बर 16 के क्षेत्र में वार्ड पार्षद  गोदावरी गज्जू साहू के नेतृत्व में स्वच्छता दीदियों, सुपरवाइजर, एंटी लार्वा टीम द्वारा ड्राई डे पर लगभग 30 घरों में विंडो कूलर में भरा हुआ ठहरा हुआ पानी तत्काल खाली करवाया एवं रहवासियों को समझाईश दी। नालियों के आसपास  एंटी लार्वा ट्रीटमेंट किया गया। नीमडबरी तालाब में जमा प्लास्टिक पन्नी को उठवाकर सफाई की गयी एवं खाली भूखंडों में जला हुआ मोबिल आइल डालने की कार्यवाही की गयी। खुले में कचरा डालने पर सम्बंधित व्यक्ति पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गये। जोन 2 के तहत सुभाष नगर बस्ती में निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने जोन स्वास्थ्य अधिकारी  रवि लावनिया सहित एंटी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान एवं विंडो कूलरों में भरा एवं जमा हुआ पानी खाली करने चलाये गए अभियान का निरीक्षण किया। जोन 4 के सभी वार्डों में एंटी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान चलाने सहित विंडो कूलरों का पानी खाली करने अभियान चलाया गया। उत्कल बस्तियों में रहवासियों के मध्य मच्छर जनित रोगों के प्रति जनजागरूकता लाने अभियान चलाया गया।

इसी तरह  जोन 6 के तहत धरमपुरा क्षेत्र में एंटी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान चलाने सहित विंडो कूलरों में पानी खाली करवाकर उनके भीतर एंटी लार्वा ट्रीटमेंट किया गया. जोन 9 के क्षेत्र के तहत एमआईसी सदस्य  द्रोपती हेमंत पटेल की उपस्थिति में जोन स्वास्थ्य अधिकारी, सफाई ठेकेदार, महिला स्वसहायता समूहों की स्वच्छता दीदियों सहित रहवासियों के मध्य ड्राई डे स्वास्थ्य अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान चलाया जाकर मच्छर जनित रोगों के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाया गया। जोन 10 स्वास्थ्य विभाग द्वारा ड्राई डे पर स्वास्थ्य अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान सभी वार्डों में चलाते हुए मच्छर जनित रोग डेंगू के प्रति जनजागरूकता लाने रैली निकाली। घर -घर जाकर विंडो कूलरों का पानी तत्काल खाली करवाया एवं घरों में जमा कबाड़ की  सफाई रहवासियों को मच्छर जनित रोगों के लक्षणों, बचाव के उपायों से अवगत करवाकर तत्काल करवाई गयी। रायपुर नगर पालिक निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज शनिवार ड्राई डे स्वास्थ्य अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के अंतर्गत नागरिकों को मच्छर जनित रोगों के लक्षणों , इससे बचाव के सरल उपायों की जानकारी दी गयी। लगभग 2000 घरों का सर्वे शनिवार ड्राई डे पर किया गया।  घरों के विंडो कूलरों से भरा पानी तत्काल खाली करवाया गया। खाली विंडो कूलरों में एंटी लार्वा ट्रीटमेंट किया गया। नागरिकों से अपील की गयी कि अपने घरों एवं आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें और कहीं पर भी पानी का जमाव ना होने दें।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका