
रायपुर । स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा राजधानी शहर में राजधानी स्मार्ट सिटी के अनुरूप स्वच्छता कायम करने नगर निगम क्षेत्र में बडी नालियों एवं नालो में विशेष सफाई अभियान चलाने का कार्य जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु प्रतिदिन निरंतर प्रगति पर है।

नालो एवं नालियों में सुगम निकास हेतु स्वच्छता कायम रखने नाले, नालियों में कचरा डालने वाले लोगो को समझाईश देकर व्यवस्था सुधारने जुर्माना करने की कार्यवाही की जा रही है। नागरिको से निरंतर जनजागरूकता अभियान चलाकर नालों, नालियों में कचरा, गंदगी नहीं डालने का आव्हान शहर हित में किया जा रहा है। रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रषासक डाॅ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार सभी जोनो एवं निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नालों, नालियों की सफाई के विशेष अभियान की प्रतिदिन माॅनिटरिंग की जा रही है।
नगर निगम जोन 1 के तहत रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप नाला, जोन 2 के तहत मौदहापारा क्षेत्र नाला, रजबंधा मैदान क्षेत्र नाला, जोन 3 के तहत शंकरनगर नाला, जोन 5 के तहत स्वामी विवेकानंद आश्रम के समीप रायपुर विकास प्राधिकरण के आदर्श बाजार के सामने जीई रोड की बडी नाली , जोन 10 के तहत काशीराम नगर क्षेत्र परशुराम नगर पुरैना क्षेत्र विधायक विश्राम गृह के पास नाला क्षेत्र , जोन 5 के तहत सुन्दर नगर मुख्य मार्ग नाला क्षेत्र, जोन 6 के तहत पचपेडी नाका चैक नाला क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाकर बडी मात्रा में कचरा व गंदगी बाहर निकाली गई एवं उसका परिवहन करवाकर स्वच्छता कायम करते हुए नालो व बड़ी नालियों में गंदे पानी की निकास व्यवस्था को सुगम बनाया गया। अभियान निरंतर जारी रहेगा। नागरिको से नगर निगम क्षेत्र में नालो, नालियों में कचरा, गंदगी ना डालने का आव्हान किया गया है एवं स्वच्छ रायपुर की परिकल्पना साकार करने सहभागी बनने का अनुरोध किया गया है।