छत्तीसगढ़
Trending

फिट इंडिया मिशन 6 अप्रैल, 2025 को पूरे भारत में “संडे ऑन साइकिल अभियान” का एक विशेष संस्करण आयोजित करने का प्रस्ताव करता है

 छत्तीसगढ़:  खेलों इंडिया योजना के फिट इंडिया पहल के तहत और फिटनेस को हमारी दिनचर्या में शामिल करने के उद्देश्य से, माननीय केंद्रीय युवा मामले एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री ने 17 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली में फिट इंडिया साइकिलिंग अभियान का उद्घाटन किया गया है। यह साइकिलिंग पहल तब से ”Sunday On Cycle” के बैनर तले एक राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में विकसित हुई हैं। माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार के मन की बात के 117वीं एपीसोड में इस अभियान को स्वास्थ्य एवं तंदुरूस्ती को बढ़ावा देने में सहयोगी बताया गया है। इसी तारतम्य में फिट इंडिया मिशन राज्य पुलिस बलों के सहयोग से 6 अप्रैल 2025 को पूरे भारत में ‘‘संडे ऑन साइकिल’’ अभियान का एक विशेष संस्करण आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस बल की विभिन्न इकाईयों द्वारा
1. 06 अप्रैल 2025 को इसी तरह की साइकिलिंग कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
2. छत्तीसगढ़ पुलिस एवं अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) द्वारा अपने कार्यक्रमों, सामुदायिक गतिविधियों और जन जागरूकता अभियानों के माध्यम् से ‘‘फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज’’ नारे का उपयोग करके फिटनेस एवं दैनिक शारीरिक गतिविधियों के महत्व तथा सड़क सुरक्षा के बारे में आम जन को जागरूक करने हेतु अवगत कराया जायेगा।
3. इकाई स्तर पर उक्त दिनांक को साइकलिंग में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को फिट इंडिया पोर्टल (https://fitindia.gov.in/fit-india-cycling-drive) पर रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा, ताकि सभी प्रतिभागी को कार्यक्रम समापन होने पर डिजिटल प्रमाण पत्र प्राप्त हो सके।


पुलिस परेड़ गाउण्ड पुलिस लाइन्स रायपुर में फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत ”Sunday On Cycle” आयोजन में दिनांक 06 अप्रैल 2025 को सुबह 06:30 बजे पुलिस कर्मी एवं जनसामान्य एकत्रित होंगे। पंजीयन उपरांत प्रतिभागियों को  संजय शर्मा, अध्यक्ष अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) द्वारा कार्यक्रम की रूपेरखा साइकलिंग के फायदे सड़क में साइकिल चलाते समय रखी जाने वाली सावधानी आदि जानकारी के साथ डॉ. लाल उमेंद सिंह, डीआईजी/एसएसपी रायपुर साइकिल रैली को हरी झण्डी दिखायेंगे। पुलिस लाईन से साइकलिंग अभियान कोतवाली,सदर बाजार, आजाद चौक, विवेकानंद आश्रम, राजकुमार कॉलेज के सामने से होते हुए अनुपम गार्डन पहंुचेगा। यहां प्रातः 07:30 बजे से सामुदायिक गतिविधियों के उपरांत पुनः 08:00 बजे से डगनिया सुंदर नगर गेट लाखे नगर चौक, पुरानी बस्ती, बुढ़ातालाब होते हुए पुलिस लाईन्स में संपन्न होगी।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
IPL में धमाका सबसे बड़े टीम स्कोर जिन्होंने बाउंड्री की बरसात गर्मियों में ऋषिकेश की इन शांत और पावन जगह सरकार दे रही है कमाई का पक्का ज़रिया रेनो क्विड: स्टाइल, परफॉर्मेंस और किफायत का परफेक्ट कॉम्बो