खेल
चौथा टी20 होगा कल, सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया
चौथा टी20 होगा कल, सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला शनिवार, 13 जुलाई को हरारे में खेला जाएगा। तीसरे टी20 में 23 रनों की जीत तो मिली, लेकिन टीम चयन को लेकर कई सवाल भी उठे। देखना यही है कि अंतरिम कोच वीवीएस लक्ष्मण और कप्तान शुभमन गिल अंतिम 11 को लेकर क्या फैसला करते हैं।
टीम इंडिया को पहले मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा था। यह मुकाबला टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के ठीक बाद हुआ था। हालांकि, इसके बाद के दोनों मुकाबले जीतकर टीम ने युवा टीम ने वापसी की।