छत्तीसगढ़

बैजनाथपारा मार्ग की प्रमुख सड़के कब्जा मुक्त हुई, आयुक्त ने मार्गो में अधिकारियों सहित किया पैदल भ्रमण

रायपुर । राजधानी शहर रायपुर के प्रमुख बाजार के मुख्य मार्गो का स्वरूप सड़कों पर किये गए कब्जोँ के चलते संकरा हो गया था. शास्त्री बाजार, एवरग्रीन चौक से बैजनाथपारा मालवीय मार्ग की 30 से 40 फीट चौड़ी सड़कें 10 फीट की संकरी गलियाँ लगने लगी थीं. रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार नगर निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने जोन 4 जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव, अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, प्रभारी कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा जूनियर, जोन 4 सहायक अभियंता दीपक देवांगन, सहायक अभियंता नगर निवेश आशुतोष सिंह सहित सम्बंधित निगम नगर निवेश विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में शास्त्री मार्केट एवरग्रीन चौक से बैजनाथपारा मुख्य मार्ग, मालवीय मार्ग की यातायात व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन किया. इस दौरान सड़कों पर कब्जोँ को देखकर उन्हें हटाने के निर्देश दिए गए. निगम मुख्यालय नगर निवेश उडऩ दस्ता एवं निगम जोन 4 नगर निवेश विभाग द्वारा शास्त्री मार्केट एवरग्रीन चौक से बैजनाथपारा चिकनी मन्दिर मालवीय रोड में मुख्य मार्ग पर अभियान चलाकर लगभग 25 से अधिक दुकानदारों द्वारा सड़क सीमा क्षेत्र में किया गया कब्जा हटाने एवं 5 दुकानों को सड़क को कब्जाने पर भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देकर सम्बंधित दुकानों पर कुल 5000 रूपये का जुर्माना करने की कार्यवाही की गयी. सड़क पर से सामानों को जप्त किया गया. अभियान से बाजार की प्रमुख सड़कें कब्जामुक्त होने पर पुन: 30 से 40 फीट की लगने लगीं एवं नागरिकों को सुगम और सुव्यवस्थित यातायात कायम होने पर त्वरित राहत मिली.

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
कटरीना कैफ का शादी और फेस्टिव सीजन के लिए एकदम परफेक्ट Samsung Galaxy का दमदार फीचर्स और शानदार कीमत पर लॉन्च, जाने कौन सा फ़ोन एक बार चार्ज, लंबी राइड — जानें BGauss की खासियत इस मदर्स डे, मां को पहनाइए बनारसी शान