छत्तीसगढ़

शहीद नंदकुमार पटेल शासकीय महाविद्यालय बिरगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समापन

शिविर में स्वयंसेवकों ने स्वच्छता,सेवा और जागरूकता का लिया संकल्प : डॉक्टर कविता कोसरिया

रायपुर: शहीद नंदकुमार पटेल शासकीय महाविद्यालय बिरगांव रायपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह डॉ.प्रीति शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. शिविर माँ बंजारी स्कूल रावणभांटा में 16 फ़रवरी से 22 फ़रवरी तक आयोजित किया गया.मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. नीता बाजपेई शामिल हुई.उन्होंने स्वयंसेवकों को नेतृत्व क्षमता के गुण सिखाएं एवं राष्ट्र के लिए समर्पित होने हेतु प्रेरित किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल डॉ. हरीश भाई जोशी ने स्वयंसेवकों को अपने अंदर सकारात्मक सोच को विकसित कर देश के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित किया एवं स्वयंसेवकों को अपने माता-पिता और देश की रक्षा के लिए शपथ दिलाया ।

प्राचार्य डॉ प्रीति शर्मा ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर कविता कोसरिया को सफलतापूर्वक सात दिवसीय शिविर संपन्न कराने हेतु बधाई दी एवं मां बंजारी स्कूल के प्रबंधक श्री जोशी जी का विशेष आभार व्यक्त किया. उन्होंने विद्यालय के कर्मचारी एवं महाविद्यालय के समस्त अधिकारियो एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा संयुक्त प्रयास से यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हो पाया ।

कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर कविता कोसरिया ने बताया की इस अवसर पर शिविर के दौरान अनेक जागरूकता कार्यक्रम ओर व्याख्यान आयोजित किए गए. जिसमें आरंग महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अभय जोगलेकर ने आहार एवं पोषण पर व्याख्यान दिया। समाजशास्त्र की प्रोफेसर डॉक्टर श्रद्धा गिरोलकर ने समाज ओर देश के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के युवकों का किस प्रकार से योगदान सामुदायिक सेवा एवं अन्य तरीको में हो सकता है और वह किस तरह से इसे सफलतापूर्वक कर सकते हैं,इस पर मार्गदर्शन दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉक्टर लोकेश्वर गजपाल , डॉ ज्ञानेंद्र शुक्ल, डॉ हेमलाल वर्मा , जिला अधिकारी श्री सुनील तिवारी डॉ अजय मिश्रा, डॉ चांदनी मरकाम आदि ने राष्ट्र एवं समाज की सेवा में स्वयंसेवकों के योगदान एवं उनके व्यक्तित्व विकास में शिविर में आकर किए जाने वाले कार्य के महत्व और समाज को पर्यावरण संरक्षण,स्वच्छता, शिक्षा ,आपदा प्रबंधन ,रक्तदान आदि विशिष्ट कार्यों से समाज और देश सेवा में वे कैसे अपना सामूहिक सहयोग द्वारा योगदान दे सकते हैं आदि विषयों पर उनका मार्गदर्शन किया ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.कविता कोसरिया राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ.मनोज कुमार जांगड़े, श्रीमती अनुराधा साहू एवं श्री मनोज कुमार शर्मा तथा महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक उपस्थित थे। मां बंजारी गुरुकुल स्कूल से प्राचार्य मीना राठौर एवं श्री सत्यनारायण परधनिया एवं अन्य अध्यापकगण इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस शिविर में दलनायक के रूप कार्तिक ,आयुषी, स्वयंसेवक के रूप रूपेंद्र , मेघा, अमर, दीपक,अरमान, रिंकी ,वर्षा, सौम्या, निधि, उपासना, मुस्कान , रंजना, लेखनी ,टिकेश्वरी, सागर, अनिता ,पारस,प्रशांत,काजल रितु ,प्राची आदि शामिल हुए।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
चाणक्य के राज के ऐसे स्मार्ट वर्क Step सटीक और फायेदेमंद आयरन से लेकर हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद करेंगे ये फल Vivo T4x रिव्यू: दमदार बैटरी, शानदार डिस्प्ले और जबरदस्त परफॉर्मेंस जानिए 17 से 23 मार्च 2025 का साप्ताहिक राशिफल