टेक-ऑटोमोबाइल

OnePlus 13R को 7 जनवरी को पेश किया जाएगा

नई दिल्ली। इस हफ्ते की शुरुआत में वनप्लस ने कंफर्म किया था कि वह 7 जनवरी को वनप्लस 13 सीरीज के स्मार्टफोन्स को ग्लोबली और इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। आज कंपनी ने पुष्टि की है कि इस सीरीज में OnePlus 13R की भी लॉन्चिंग की जाएगी। यानी OnePlus 13 के साथ OnePlus 13 भी उपलब्ध होने जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : इस सूट को पहनकर शादी तो आपसे नजरें नहीं हटा पाएंगे लोग – Pratidin Rajdhani

OnePlus 13R में ये होगा खास
कंपनी ने पुष्टि की है कि OnePlus 13R में 6,000mAh की बड़ी बैटरी होगी। जबकि, पिछले मॉडल में 5500mAh की बैटरी थी। कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि फोन नेबुला नोयर और एस्ट्रल ट्रेल कलर ऑप्शन्स में आएगा, जो मदर नेचर से इंस्पायर्ड है। कंपनी ने कहा कि इसमें एक स्लिम डिज़ाइन होगा जिसमें एक शानदार कैमरा लेआउट होगा जो गोल्डन रेशियो को फॉलो करता है और आगे और पीछे की तरफ नया गोरिल्ला ग्लास 7i और एक एल्युमिनियम फ्रेम होगा। फोन में 8 मिमी पतली बॉडी और स्टार ट्रेल्स की याद दिलाने वाली फ़िनिशिंग होगी।

 ये खबर भी पढ़ें : टॉस द कॉइन और जंगल कैंप्स इंडिया की स्टॉक मार्केट में एंट्री

OnePlus 13R को लेकर ऑफिशियल जानकारियां फिलाहल इतनी सामने आई हैं। हालालंकि, OnePlus 13R में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के इस्तेमाल किए जाने की संभावना है क्योंकि इसके पिछले मॉडल में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC का इस्तेमाल किया गया था। वनप्लस आमतौर पर अपने R सीरीज फोन के साथ एक साल पुरानी फ्लैगशिप चिप पेश करता है। अगर लीक्स पर यकीन किया जाए तो वनप्लस 13आर में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : रियलमी का ये Ultra फोन भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च

कितनी हो सकती है कीमत?
वनप्लस 13R की कीमत में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है। वनप्लस 12R की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये रखी गई थी, इसलिए अपकमिंग फोन की कीमत 45,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के क्रांतिकारी संत गुरू घासीदास

कंपनी ने कहा कि OnePlus 13 Series के दोनों डिवाइस रियर पर ट्रिपल कैमरा सिस्टम से लैस हैं। पुरानी लीक्स से ये जानकारी मिली थी कि फोन्स में 50MP टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा। खासतौर पर OnePlus 13 में Hasselblad ट्यूऩ्ड कैमरा देखने को मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें : इस शादी के सीज़न में लड़कियों के लिए मेकअप टिप्स – Pratidin Rajdhani

क्योंकि, वेबसाइट पर जारी की गई तस्वीर में ट्रिपल कैमरा सेटअप के ठीक बगल में H साइन को साफ तौर पर देखा जा सकता है। साथ ही OnePlus 13 में माइक्रो-फाइबर वीगन लेदर भी देखने को मिलेगा।
OnePlus 13 और OnePlus 13R 7 जनवरी, 2025 को एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट

ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – प्रेम राग – Pratidin Rajdhani

में लॉन्च होने वाले हैं। इसके साथ ही कंपनी OnePlus Buds Pro 3 के लिए एक नया कलर ऑप्शन, सैफायर ब्लू भी लॉन्च करेगी। OnePlus, Buds Pro 3 वनप्लस 13 सीरीज के साथ साझेदारी में AI ट्रांसलेशन फीचर पेश करेगा।

ये खबर भी पढ़ें : भारत के कुछ ऐसे शहर जो प्राचीन ऐतिहासिक काल से आज भी मौजूद हैं – Pratidin Rajdhani

वनप्लस 13 सीरीज का लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से शुरू होगा। हमेशा की तरह, फोन को वनप्लस इंडिया ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर के अलावा Amazon.in पर बेचा जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Realme 14x 5G को इंडिया में मिलेगी धामाकेदार एंट्री, देखें क्या खास होगा नए फोन में

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
नई मारुति की XL7 कार ! नज़र डाले इसके शानदार फीचर्स पे जेनीलिया के कुछ क्लासिक इयररिंग्स जो हर लड़की के पास होने चाहिए क्या ब्यूटी प्रोडक्ट से बढ़ता है फर्टिलिटी क्षमता को खतरा? ऐसी भी कुछ जगह है जहां उनका जाना मुश्किल है