व्यापार

कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में हुआ इजाफा, अब आपके शहर में इतनी है कीमत

नई दिल्ली। आज से दिसंबर का महीना शुरू हो गया है। देखते-देखते वर्ष 2024 भी अपने अंत पर आ गया है। हर महीने की तरह इस महीने भी पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को अपडेट किया गया है। नए, अपडेट के अनुसार कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ है। हालांकि, घरेलू सिलेंडर के दाम अभी भी स्थिर बने हुए हैं।

इतने बढ़े दाम

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट के अनुसार कमर्शियल सिलेंडर के दाम 16.5 रुपये बढ़ गए हैं। यह लगातार पांचवां महीना है जब कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ है।
ताजा कीमत के अनुसार दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1818.50 रुपये हो गई है। पिछले महीने यानी नवंबर में इसकी कीमत 1802 रुपये थी। आपको बता दें कि कमर्शियल सिलेंडर 19 किलोग्राम का होता है। इसका इस्तेमाल रेस्टोरेंट आदि में किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इजाफा होने के कारण रेस्टोरेंट खाने की कीमतों को बढ़ा देते हैं।

आपके शहर में क्या है दाम

  • कोलकाता में 19 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 1927 रुपये हो गई है। नवंबर में इसकी कीमत 1911.50 रुपये थी।
    मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1754.50 रुपये से बढ़कर 1771 रुपये हो गया।
  • चेन्नई में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1980.50 रुपये हो गई है।
  • पटना में कमर्शियल सिलेंडर आज से 2072.5 रुपये में मिलेगा।

स्थिर है घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम

  • घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इस बार भी कोई कटौती या बढ़ोतरी नहीं हुई है। यह अपने पुरानी कीमतों पर स्थिर बनी हुई है। राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम 803 रुपये है। वहीं, पटना में इसकी कीमत 892.50 रुपये है। आपको बता दें कि कोलकता में इसके दाम 829 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये है। इसी तरह चेन्नई में 14 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 818.50 रुपये है।

महंगा हो सकता है हवाई सफर

आज एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों भी अपडेट हुई है। इसकी कीमतों में दिसंबर महीने में 4,000 रुपये से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है। इस बढ़ोतरी के बाद माना जा रहा है हवाई सफर महंगा हो सकता है।

पेट्रोल-डीजल के दाम

देश के सभी शहरों के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम जारी हो गए है। इनकी कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं देखा गया है। वैसे बता दें कि गाड़ीचालक को लेटेस्ट रेट चेक करने के बाद ही गाड़ी की टंकी फुल करवाना चाहिए। इस साल मार्च 2024 में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2-2 रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई थी। उसके बाद से इनकी कीमत सभी शहरों में स्थिर बनी हुई है।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सभी योजनाओं से मिल रहा लाभ Food Item जो आपके रास्ते में जरूर होने चाहिए बॉलीवुड के अभिनेत्रियां जिन्होंने क्रिकेटर से को शादी भारत में 5 ऐसे जगह जहा कर सकते है हनीमुन का प्लान, वो भी सस्ते में