
ये काम कर लें फिर दिनभर यूट्यूब पर देखिए अपना फेवरेट कंटेंट
ये काम कर लें फिर दिनभर यूट्यूब पर देखिए अपना फेवरेट कंटेंट
YouTube एक पॉपुलर वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है. करोड़ों लोग दुनियाभर में इसका इस्तेमाल करते हैं. YouTube में जितनी वेराइटी के वीडियोज मिलते हैं. शायद ही किसी दूसरे वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर मौजूद हों.

ये खबर भी पढ़ें : चांद से मिट्टी लेकर आज धरती पर लौटेगा चांग ई-6
चाहे गाने-सुनने हों या मूवीज देखने हों या फिर कुछ सीखना हो. सबसे पहले लोग यूट्यूब का रूख करते हैं. इस प्लेटफॉर्म में यूजर्स को कई सारे काम के फीचर्स भी मिलते हैं. इन्हीं फीचर्स में से एक वीडियो डाउनलोडिंग का है.
ये खबर भी पढ़ें : स्वस्थ जीवनशैली के लिए जानें स्वास्थ्य संबंधी सुझाव
यूट्यूब में वीडियो डाउनलोड कर बाद में आराम से देखा जा सकता है. ये फीचर खासतौर पर तब काम आता है. जब आप Wi-Fi की रेंज से बाहर जा रहे हों और आपके पास डेटा लिमिटेड हो.
ये खबर भी पढ़ें : Audit of all 102 ambulances operated in Sarguja
ऐसे में आप वाईफाई की रेंज में रहते हुए वीडियोज डाउनलोड कर सकते हैं और बाद में आराम से देख सकते हैं. अगर आप प्रीमियम मेंबर हों तो आपको अनलिमिटेड और हाई क्वालिटी वीडियोज डाउनलोड करने की भी सुविधा यूट्यूब की ओर से दी जाती है.
ये खबर भी पढ़ें : 2 एक्ट्रेस का खुलासा : इस वजह से नहीं मिल रहा है काम
4 Comments