RADA
मध्यप्रदेश
Trending

जटाशंकर धाम दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर पलटी, चार लोगों की मौत

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में फतेहपुर थाना क्षेत्र में सोमवती अमावस्या पर जटाशंकर धाम में दर्शन करने के रहे जा रहे एक श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें छह लोगों की हालत गंभीर है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ये खबर भी पढ़ें : स्वाइन फ्लू से अपोलो अस्पताल में इलाज करा रही महिला की मौत

ये खबर भी पढ़ें : पृथ्वी पर सबसे खूबसूरत पुल

पुलिस के मुताबिक पथरिया के घूघश गांव से ग्रामीणों का एक जत्था रविवार देर शाम छतरपुर के बड़े जटाशंकर धाम दर्शन करने के लिए रवाना हुआ था। इसी दौरान रात करीब साढ़े 11 बजे फतेहपुर गांव के पास चढ़ाई पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में हेमेंद्र आदिवासी (10वर्ष) और छोटी बाई (45 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि लक्ष्मण आदिवासी (17वर्ष) और गंजली बहू (50 वर्ष ) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर आशुतोष पटेल ने बताया कि ट्रैक्टर चालक परम लोधी (45वर्ष), चित्तर राजगौंड (11वर्ष), कल्पना (10 वर्ष), बल्ला आदिवासी (12वर्ष), कुंवर आदिवासी (20वर्ष) और ममता (40 वर्ष) की हालत गंभीर है।

ये खबर भी पढ़ें : रंग डे बसंती से स्त्री 2 तक अभिषेक बनर्जी के सफर की कहानी

हादसे की जानकारी मिलते ही दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर और एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी सोमवार सुबह जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए। उन्होंने मृतकों के परिजन को 25-25 हजार और घायलों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की।

ये खबर भी पढ़ें : शिवजी की पूजा के दौरान ध्यान रखें योग्य बातें

कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि ग्राम घूघश के रहने वाले मनु राजगौड़ ने कुछ दिन पहले ही नया ट्रैक्टर खरीदा था। मान्यता के मुताबिक, परिजन नया वाहन खरीदने पर तीर्थ स्थान पर दर्शन करने जा रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया। ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर ये सभी फतेहपुर के पास पहुंचे थे, इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर पलट गया। ट्राली में सवार लोग ट्राली के नीचे ही दब गए। हालांकि, मनु राजगौड़ इनके साथ नहीं थे। वे किसी काम से गांव में ही रुके थे।
पशुपालन राज्यमंत्री लखन पटेल ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक के माध्यम से कहा कि मेरी विधानसभा क्षेत्र पथरिया के ग्राम घूघश से जटाशंकर जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने से चार लोगों की असमय मृत्यु का समचाार अत्यंत ह्रदयविदारक है। उन्होंने ईश्वर से घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति देने की कामना की है।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका