छत्तीसगढ़
Trending

जग में दो ही सुंदर नाम ‘चाहे कृष्ण कहो या राम’ : अनूप जलोटा

रायपुर । शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर भक्ति मय संगीत मय माता का जगराता व भजन संध्या का आयोजन पिछले दिनों किया गया। मां संतोषी मां वैभव लक्ष्मी धाम मांढर में इस कार्यक्रम में भारत देश के मशहूर भजन सम्राट अनूप जलोटा ने कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी।


वहीं माता रानी के मंदिर में पहुंचकर मथा टेका पूजा अर्चना करके कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर मंदिर कि संस्थापक मांढर वाली माता के संग मां दुर्गा मां संतोषी बजरंगबली के फोटो पर फूलों की माला पहनाकर अखंड ज्योत प्रजवलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उन्होंने अपनी मधुर आवाज में भक्ति भरे भजनों से ऐसा समां बांधा की सभी उपस्थित भक्त जन मंत्र मुंग हो गए । इस सुअवसर पर सिंधु अमरधाम आश्रम चकरभाठा के संत सांई लालदास भी भक्तों को आशीर्वाद देने विशेष रूप से मांढर पहुंचे।
लाल मुहनझी पथ रखा जाए झूलेलाल,सिंधढी जा सेवर जा भजनों पर भक्तजन झूम उठे।
अनूप जलोटा का साथ देने के लिए मशहूर सिंगर नताशा अग्रवाल भी विशेष रूप से आई। अनूप के प्रथम आगमन पर भक्त जनो के द्वारा केक भी लाया गया । जिसे अनूप जलोटा ने माता के समक्ष काटा ओर भक्तों को खिलाया, भव्य आतिशबाजी फूलों की वर्षा के साथ माता रानी एवं अनूप जलोटा जी का स्वागत और सत्कार किया गया इस जगराता में और लोकप्रिय मशहूर सिंगर भी उपस्थित थे जिनमें प्रमुख झांसी के सुफी गायक उदय सिंग जी एवं छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मशहूर सिंगर मीनाक्षी रावत कोरबा के सोनू सिंह ने भी अपनी मधुर आवाज से एक से बढ़कर एक माता के गीत और भजन गाए।


झुपत झुपत आबे दाई मोर अंगना में
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
इस भक्ति भरे माहौल में आए अनेक विभिन्न झाकियों अमेठी मेरठ के कलाकारों द्वारा शानदार राधा कृष्ण, बाहुबली हनुमान जी ,मां काली कोलकाता वाली, भगवान भोलेनाथ माता पार्वती के साथ की सजीव झांकियां भी सजाई गई थी जो भक्ति भरे भजनों पर इन कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी ।
ऐसे मधुर ऐसे ऐसे गीतों पर सुंदर मनमोहक कलाकारों ने प्रस्तुति दी। भक्तों के लिए इस अवसर पर रायपुर के संत सांई जल कुमार मंसद छत्तीसगढ़ सिंधी साधु समाज के प्रदेश अध्यक्ष भाई साहिब मनोहर लाल जी छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री एवं रायपुर के लोकप्रिय सांसद बृजमोहन अग्रवाल भाई साहिब अमरलाल भाई साहिब हरीश कुमार शक्ति धाम रायपुर से नारायण वाधवा छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी, रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक भाजपा नेता श्रीचंद सुंदरानी राजेश गुरनानी, राजेश वासवानी राजू, भाई तारवानी, चेतन तारवानी, उत्तम तारवानी, लद्दाराम नेनवानी, मुरली शादीजा, सतीश छुगानी, सचिन मेघानी, गोदडीधाम से सतीश थोरानी अमर गिदवानी, तिल्दा से मुखी शमन दास खूबनानी पूरी टीम के साथ, मुखी मुरली केवलानी टीम के साथ अशोक माखीजा, पहलाद शादीजा, भरत रामानी, टीकम नागदेव, राजकुमार ड़ेगवानी, झामन दास बजाज, क्च.क्क राजपाल, राजेश दीवानी, खेमा मिरद्यानी, पठारिया , किशोर आहूजा, नरशा लालवानी, मनोज डेंगवानी, गौरव मध्यानी, चंदन पंजवानी , मोटूमल अडवानी, प्रकाश अडवानी, विनोद संतवानी, राजू चंदनानी, चंद्र पल लालवानी, विकास तनवानी, मनीष थौरानी, दिव्यांश सक्सैना, मनोज जोशी, विजय गंगवानी, संजय मंजर , योगेश गोवानी, गोलू चेनानी, अजय डोडानी, चंदू माखीजा, दीपक एसवानी, राज कुमार सोनी, राजा बजाज, प्रताप थोरानी, सेवा पथ से पहलाद खेमानी और उनकी पूरी टीम महिलाओं सहित एवं एक पहल और हरीश रोहड़ा की पूरी टीम महिलाओं सहित ने मांढर आकर अपनी- अपनी सेवाएं दी।


वह कई मुखीगढ़ समाजसेवी संत महात्मा इस अवसर पर मांढर पहुंचे थे। माता रानी से मुलाकात की कार्यक्रम का आनंद लिया तथा आशीर्वाद लिया। वह सभी अतिथियों ने आए हुए भक्तों को नवरात्रि व दशहरा उत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के आखिर में माता रानी की आरती की गई। प्रसाद वितरण किया गया। इस पूरे कार्यक्रम का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया। हजारों की संख्या में लोगों ने घर बैठे इस मनमोहक कार्यक्रम का आनंद लिया। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्तजन बिलासपुर, चक्करभाटा, तिल्दा बिल्हा ,कोरबा ,रायपुर, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया से पहुंचे थे। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में मां संतोषी मां वैभव लक्ष्मी धाम के सभी सेवादारियों का विशेष सहयोग रहा जिनमें प्रमुख रूप से सर्वश्री, प्रेम बिरनानी, मोहन आहूजा, भरत लाल जैसिंग, राजू बिरनानी, रॉकी कृष्णानी, अमन तलरेजा, जीतु बिरनानी ,अमित आहुजा, रतन जैसिंग, संतोष भारवानी, राजू कारडा, कंपी लालवानी, मनोहर माखीजा, घनश्याम गंगवानी, नंदलाल जैसिंग, अशोक चावला, बिट्टू पिंजानी , मोनू डेम्बानी, अमित ढिगवानी, लोकु भावनानी, विजय वासवानी, दीपक इंदनानी, मोहित धनवानी, रंगलानी, संतोष संतु, राज कुमार पाहुजा, कमल मतलानी , बालक मंडली पूरी टीम एवं महिला विंग सारे सदस्यों का विशेष सहयोग रहा, कार्यक्रम भारी सफलता पूर्व होने पर आए हुए सभी भक्तजनों का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
गुलमर्ग की खूबसूरती का अनुभव करें, इस गर्मी में जम्मू-कश्मीर का जादू देखें इस हफ्ते ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का धमाका Vivo Y39 5G: तेज़ स्पीड, दमदार बैटरी, शानदार स्टाइल गर्मियों में पिएं खीरा कांजी, सेहत और ताज़गी दोनों पाएँ