छत्तीसगढ़
Trending

लाइफ फिटनेस जिम की सालाना क्रिकेट लीग में 8 टीमों के बीच हुआ कड़ा मुकाबला, नाइट राइडर्स को जीत

लाइफ फिटनेस २४x७ जिम रायपुर की तरफ़ से २ दिवसी क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन दिनाक १२-४-२५ शनिवार को log in turff मोवा में किया गया जिसमे सदस्यों ने बहुत बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया,ये मैच नॉक आउट मैच था जिसमे ८ टीमों ने भाग लिया।टीम के नाम सोल्जर्स ,पावर पैन्थर्स , नाइट राईडर्स , पीयरलेस फाल्कन्, ब्रेव टाइगर,एवेंजर्स ,ब्रोक आफ्टर बाउण्ड्री,ग्रेट वॉरियर्स रखे गये थे।
इस २ दिवसी मैच में पहले दिन ८ टीमों का आपस में मुकाबला हुवा जिसमे से नाईट राइडर्स ,पॉवर पैंथर, सोल्जर्स , पियरलेस फाल्कन्स ने जीत के अपनी जगह सेमी फाइनल में बनाई , मैच के दौरान भी सदस्यों में भारी उत्साह देखने को मिला ,ये क्रिकेट मैच का आयोजन लाइफ फिटनेस २४x७ जिम ३ साल से करवा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : Raipur News, Chhattisgarh News, Epaper, Daily Hindi Morning Newspaper

फिर इस २ दिवासी मैच के दूसरे दिन १३-४-२५ रविवार को इन टीम को आपस में मुक़ाबला हुवा, जिसमे पहले मैच नाइट राइडर्स का मुक़ाबला सोल्जर्स से हुवा और दूसरा मैच फ़ियरलेस फाल्कन्स का पॉवर पैन्थर्स से हुवा जिसमे से नाइट राइडर्स ने सोल्जर्स को हरा कर अपनी जगह फाइनल्स में बनाई और फ़ियरलेस फ़ॉल्कन्स ने पॉवर पैन्थर्स को हरा कर अपनी जगह फाइनल में बनाई।

ये खबर भी पढ़ें : TVS Jupiter Vs Honda Activa : कौन है बेहतर ? – Pratidin Rajdhani

मैच अति रोमांचक हुवा , फाइनल मैच में नाइट राइडर्स ने फ़ियरलेस फ़ॉल्कन्स को हरा कर इस मुक़ाबले में जीत हासिल की। जीती हुई टीम के कैप्टेन आरफ़ शेख को जीत में ट्रॉफी और २५०००/- नगद पुरस्कार दिया गया इस मैच के मेन ऑफ द मैच लवीन मुलानी बने ! बैस्ट बॉलर आदित्य पांडे को मिला और रनर अप टीम फ़ियरलेस फ़ॉल्कन्स के कैप्टेन मानस मिश्रा को भी ट्रॉफी और ५०००/- नगद पुरस्कार मिला।

ये खबर भी पढ़ें : फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए लाइफस्टाइल में लाएं बदलाव

लाइफ फिटनेस २४x७ जिम में आख़िर में सभी टीम का और सारे सदस्य का धन्यवाद किया और सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया!! ये जिम निरंतर ५ साल से रायपुर मोवा क्षेत्र में चन्द्र स्क्वेयर बिल्डिंग के १५०००sp.फिट में स्थित है ! लाइफ फिटनेस २४x७ जिम मोवा रायपुर अपनी सर्विस और साफ़ सफाई के लिए रायपुर के चुनिंदा जिम में से एक है।

ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS : नवा रायपुर में अब ई-बसें चलेंगी, रायपुर से कनेक्टिविटी होगी आसान

यहाँ व्यायाम के साथ विभिन्न प्रकार के क्लास जैसे जुंबा डांस और योगा भी कराया जाता है।ये जिम अपने सदस्यों के लिए बीच बीच में कुछ कुछ १ डे इवेंट और कुछ ना कुछ प्रतियोगिता करवाते रहता है।

ये खबर भी पढ़ें : नेपाल में राजशाही की वापसी की फिराक में ज्ञानेन्द्र शाह, काठमांडू में 28 मार्च को शक्ति प्रदर्शन 

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button