राज्य

भोपाल में मंगलवार तक तीन दिन नहीं होगा शटडाउन, मिलेगी निर्बाध बिजली

भोपाल में मंगलवार तक तीन दिन नहीं होगा शटडाउन, मिलेगी निर्बाध बिजली

भोपाल शहर में भीषण गर्मी को देखते हुए आगामी तीन दिनों तक शटडाउन नहीं लिया जाएगा। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी शहर वृत्त भोपाल द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि आगामी 28 मई मंगलवार तक शहर वृत्त भोपाल अंतर्गत किसी प्रकार का शटडाउन नहीं लिया जाएगा जिससे उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी उपभोक्ताओं से यह अपील की है कि उपभोक्ता अपने घरों में जरूरत के अनुसार ही बिजली उपकरणों का उपयोग करें। विद्युत उपकरणों को अनावश्यक चालू न रखें। इससे ऊर्जा की बचत हो सकेगी। ऊर्जा की बचत करने से इस भीषण गर्मी में न केवल विद्युत व्यवधानों में कमी आएगी वरन विद्युत देयकों में भी बचत होगी।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बच्चों के साथ शिलांग टूर, जो यादों को बनाएं खास सीक्रेट शिलांग लोकेशन iQOO Z10 दमदार बैटरी, दमदार बात या सिर्फ नाम जाने कीमत ? गर्मियों में भी दिखो कूल – सेलेब्स से पाओ स्टाइल गोल्स बेगाकापा गांव में स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन, ग्रामीण शिक्षा में डिजिटल युग की दस्तक