Join us?

छत्तीसगढ़राज्यव्यापार

फरवरी में बैंक में रहेगी इतने दिन छुट्टी, जरूरी काम निपटा लें

पांच दिन बाद जनवरी का महीना खत्म होने की ओर है और अगले महीने यानि फरवरी 2024 में कई त्यौहार पड़ रहे हैं। ऐसे में बैकों की बंपर छुट्टियां होने वाली हैं। बैंक हॉलीडे के चलते कस्टमर्स के बैंकों से जुड़े काम पर असर पड़ सकता है, अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम करना है तो जल्द से जल्द निपटा लें ताकि बाद में पछताना ना पड़े। इससे पहले छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays in Feburary 2024) एक बार जरूर देख लें।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशों के मुताबिक, सभी सार्वजनिक अवकाशों पर बैंक बंद रहेंगे और विशेष राज्य के आधार पर कुछ क्षेत्रीय अवकाश होंगे. क्षेत्रीय अवकाश राज्य सरकार द्वारा तय किए जाते हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, अगले महीने में कुल 11 दिन अवकाश रहेगा, इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।‌
फरवरी, 2024 में इतने दिन बैंकों में रहेगा अवकाश:-

फरवरी 2024 में बैंकों के अवकाश की छुट्ट‍ियां

4 फरवरी 2024-महीने का पहला रव‍िवार होने के कारण बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा.
10 फरवरी 2024-महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.
11 फरवरी 2024-दूसरे रविवार को भी देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
14 फरवरी 2024-बसंत पंचमी / सरस्वती पूजा होने के कारण त्रिपुरा, उड़ीसा और पश्‍च‍िम बंगाल में बैंकों का अवकाश रहेगा.
15 फरवरी 2024-इस दिन लुई-नगाई-नी के कारण मणिपुर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
18 फरवरी 2024: यह महीने का तीसरा रव‍िवार है. रविवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
19 फरवरी 2024: छत्रपति शिवाजी जयंती के कारण महाराष्ट्र में बैंकों का अवकाश रहेगा.
20 फरवरी 2024: राज्य दिवस होने के कारण मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
24 फरवरी 2024: इस दिन महीने का दूसरा शन‍िवार होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी.
25 फरवरी 2024: इस दिन रविवार के कारण बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा.
26 फरवरी 2024: इस दिन न्योकुम के कारण अरुणाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button