टेक-ऑटोमोबाइल

Toyota Innova को Electric वर्जन में लाने की हो रही तैयारी, क्‍या भारत में होगी लॉन्‍च?

नई दिल्‍ली। जापान की प्रमुख वाहन निर्माता Toyota की ओर से कई देशों में वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी ने फरवरी 2025 में इंडोनेशिया मोटर शो के दौरान अपनी 7 Seater MPV के EV वर्जन को शोकेस किया है। ICE वर्जन के मुकाबले इसमें किस तरह के बदलाव किए गए हैं। क्‍या Toyota Innova Crysta EV को भारत में लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
टोयोटा की ओर से भारत में 7 Seater MPV के तौर पर Innova Crysta को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। कंपनी की ओर से इस गाड़ी को फिलहाल डीजल इंजन के साथ लाया जाता है। लेकिन जल्‍द ही इस गाड़ी को EV वर्जन में भी लाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से इंडोनेशिया में चल रहे मोटर शो के दौरान इसके कॉन्‍सेप्‍ट वर्जन को पेश किया है।
इंडोनेशिया मोटर शो में जिस इनोवा क्रिस्‍टा के BEV कॉन्‍सेप्‍ट वर्जन को शोकेस किया गया है। उसका डिजाइन भारत में ऑफर की जाने वाली Innova Crysta Diesel की तरह ही है। लेकिन EV की फ्रंट ग्रिल को बंद रखा गया है और ग्राफिक्‍स के साथ लुक को अलग दिखाने की कोशिश की गई है। गाड़ी में कनेक्टिड एलईडी डीआरएल के साथ ही लाइट्स में मामूली बदलाव किए गए हैं। एमपीवी में ब्‍लैक रूफ और पिलर्स के साथ ही ब्‍लैक क्‍लैडिंग को दिया गया है।
कितनी दमदार बैटरी और मोटर
रिपोर्ट्स के मुताबिक टोयोटा की ओर से इसमें 59.3 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें लगी मोटर से इसे 134 किलोवाट की पावर और 700 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिल सकता है। गाड़ी में 16 इंच अलॉय व्‍हील्‍स को दिया गया है। फिलहाल इसकी रेंज, चार्जिंग में लगने वाले समय के अलावा यह जानकारी भी सामने नहीं आई है कि क्‍या इसे सिर्फ एक ही बैटरी पैक के साथ लाया जाएगा या फिर भविष्‍य में इसके प्रोडक्‍शन वर्जन में ज्‍यादा बैटरी पैक के विकल्‍प भी लाए जा सकते हैं।
Toyota Innova Crysta BEV को अभी सिर्फ एक कॉन्‍सेप्‍ट वर्जन के तौर पर इंडोनेशिया मोटर शो में शोकेस किया गया है। अभी इस गाड़ी को कॉन्‍सेप्‍ट से प्रोडक्‍शन तक आने में काफी समय लग सकता है। वहीं भारत में इसे लाया जाएगा या नहीं इस पर किसी भी तरह की जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है। लेकिन जिस तरह भारत में ईवी की बिक्री बढ़ रही है, ऐसे में टोयोटा की ओर से भविष्‍य में इसे पेश किया जा सकता है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
IPL में सबसे तेज सेंचुरी लगाने में नया नाम टॉप 10 खिलाड़ी Weekend Plan अभी से – OTT पर बॉलीवुड का नया तड़का Summer Skincare Tips जो आपको Skin करे ठंडा Vivo Y300T : बड़ी बैटरी और दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन लॉन्च