मनोरंजन

इन बॉलीवुड सेलेब्स ने मनाया करवा चौथ

नई दिल्ली। बॉलीवुड की सुहागन हीरोइनों ने अपने पतियों के लिए करवा चौथ का निर्जला व्रत रखा और छलनी से चांद और फिर पति का दीदार करके अपना व्रत खोला। आज के दिन कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने अपना पहला करवा चौथ भी सेलिब्रेट किया है। चलिए आपको हीरोइनों के करवा चौथ सेलिब्रेशन की झलक दिखाते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : दशहरा सत्य सनातन जीत का- Pratidin Rajdhani

पहले करवा चौथ पर इमोशनल हुईं कृति
शादी के बाद पावर कपल कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने पहली बार करवा चौथ को सेलिब्रेट किया है। एक्ट्रेस ने करवा चौथ की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। पीले रंग की साड़ी में एक्ट्रेस बहुत खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, पुलकित व्हाइट कुर्ता-पायजामा में नजर आ रहे हैं। एक फोटो में पुलकित को बीवी के ब्लाउज की डोरी बांधते हुए भी देखा गया।

ये खबर भी पढ़ें : बेली फैट कम करने ऐसा तरीका जो किसी ने नहीं बतया – Pratidin Rajdhani

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti Kharbanda (@kriti.kharbanda)

ये खबर भी पढ़ें : बच्चों की सुरक्षा के लिए जरूरी है टीकाकरण- Pratidin Rajdhani

करवा चौथ की फोटोज शेयर करते हुए कृति खरबंदा ने कैप्शन में लिखा, “हम। शादी के पहले साल में हर त्यौहार का पहला दिन मनाना हर परिवार में एक परंपरा रही है, जहां तक मुझे याद है। करवा चौथ उनमें से एक है। हर करवाचौथ पर मैं अपनी मां के पीछे बैठती, उन्हें आरती करते हुए देखती, चंदा मामा को देखती और फिर छलनी के उस पार से पापा को देखती, सजती और मेहंदी लगाती।”

ये खबर भी पढ़ें : गले की खराश को दूर करेंगे ये 5 हर्ब्स और मसाले, बाहर निकल आएगा सीने में जमा कफ

कृति ने आगे कहा, “मैं सरगी के लिए भी उठती। मुझे यह सब बहुत अच्छा लगता था। यह सब करते हुए मैं खुद से सोचती, मुझे यह चाहिए, मेरे लिए। तो आज मैंने अपनी बकेट लिस्ट से एक और चीज पूरी की। 10 साल की मैं शर्मीली और शरमाती हुई। वह दिखने में भी अच्छा है, यही तो सबसे बढ़िया बात है। नोट- शादी करना (सही व्यक्ति से) भी मेरी बकेट लिस्ट में था और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यह बहुत बढ़िया चल रहा है।”

ये खबर भी पढ़ें : सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया युवा विंग छत्तीसगढ़ इकाई की नई कार्यकारिणी का ऐलान

जैकी भगनानी ने भी रखा व्रत
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने शादी के बाद पहला करवा चौथ सेलिब्रेट किया। आज के दिन सिर्फ एक्ट्रेस ने ही नहीं, बल्कि जैकी ने भी अपनी बीवी की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखा है। जैकी ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मेरी जिंदगी। मुझे बहुत भूख लग रही है लेकिन मैं भी नहीं खा सकता।” रकुल ने इस पर कहा, “जब हसबैंड ने भी फास्ट रखा हो।” लाल जोड़ा, मंगलसूत्र और सिंदूर लगाए रकुल ने बेडरेस्ट करते हुए अपनी एक फोटो भी शेयर की है।

ये खबर भी पढ़ें : अमित चिमनानी के अभियान ‘आओ बनाए स्वस्थ छत्तीसगढ़’ के तहत रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित हेल्थ कैंप में कई ने कराई जांच

भूख से बेचैन सोनाक्षी
सोनाक्षी सिन्हा ने शादी के बाद पति जहीर इकबाल के लिए पहली बार करवा चौथ का व्रत रखा है। यही नहीं, जहीर ने भी अपनी बीवी के लिए व्रत रखा है। एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भूख के मारे बेचैन होती हुई नजर आ रही हैं। वह जहीर से पूछती हैं कि उन्होंने क्यों व्रत रखा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ऐसा पति ढूंढो जो तुम्हें अकेले भूखा न रहने दे। चाहे उसका कारण कुछ भी हो। हैप्पी करवा चौथ। हमारा पहला।”

ये खबर भी पढ़ें : एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी, फ्लाइट को दिल्ली में कराया लैंड

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

ये खबर भी पढ़ें : हाईवे पर गाड़ी बंद होने पर मदद कैसे लें ,  नोट करें हाईवे का हेल्पलाइन नंबर

शिल्पा शेट्टी ने किया सेलिब्रेट
हर साल अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनीता कपूर अपने घर पर करवा चौथ सेलिब्रेट करते हैं, जहां सेलिब्रिटीज भी आते हैं। शिल्पा ने सोशल मीडिया पर करवा चौथ सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है।

ये खबर भी पढ़ें : कहीं खतरे में तो नहीं आपका जीमेल अकाउंट,ठगी करने के लिए AI की मदद ले रहे स्कैमर्स

लाल जोड़े में खूबसूरत लगीं मीरा राजपूत
शिल्पा शेट्टी समेत कई अभिनेत्रियों ने अनिल कपूर के घर पर करवा चौथ मनाया। मीरा राजपूत ने भी पति शाहिद कपूर के साथ करवा चौथ सेलिब्रेट की है।

ये खबर भी पढ़ें : नवरात्रि व्रत के दौरान इन बातों का ध्यान रखें – Pratidin Rajdhani

 

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
मनाली-शिमला से बाहर निकलें – गुलाबा,हिमाचल प्रदेश की लाजवाब सौंद जहाँ स्मार्टनेस मिले फुल चार्ज — वहीं है Realme Narzo का ये Phone समर ट्रैवल की तैयारी? ये चीजें पैक करना न भूलें फीचर्स की जंग: Infinix NOTE 50x 5G या Vivo Y19 5G — किसे खरीदें?