
श्रीलंका में बिकेंगे इस ऑटो कंपनी के मोटरसाइकिल और स्कूटर, पेश हुए 4 प्रोडक्ट्स
मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अपने 4 नए प्रोडक्ट्स को श्रीलंका में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Xoom 110 scooter, Hunk 160R 4V, Xtreme 125R और HF Deluxe को श्रीलंका के मार्केट में भी लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने श्रीलंका के लंबे समय से डिस्ट्रीब्यूटर रहे Abans Auto के साथ मिलकर इन प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है.

ये खबर भी पढ़ें : प्रदेश के सरगुजा संभाग में अगले चार दिनों तक भीषण गर्मी और लू की चेतावनी
बता दें कि बीते 12 साल से हीरो मोटोकॉर्प श्रीलंका में अपना बिजनेस कर रहा है. अब कंपनी ने नई प्रोडक्ट लाइनअप को शुरू किया है. कंपनी का लक्ष्य मई के अंत तक 500 से ज्यादा कस्टमर तक पहुंच को बढ़ाना है. बता दें कि बहुत जल्द कंपनी Hunk 160R 4V और Xtreme 125R की प्री बुकिंग को शुरू कर देगी.
ये खबर भी पढ़ें : Raipur News, Chhattisgarh News, Epaper, Daily Hindi Morning Newspaper
ये खबर भी पढ़ें : पहलगाम हमले की छाया में घिरी फिल्म अबीर गुलाल, उठने लगी बहिष्कार की आवाजें
ये स्कूटर फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ आता है. इसके एयरोडायनैमिक बॉडी वर्क, एग्रेसिव LED हेडलैम्प, सिग्नेचर H Shaped टेल लैम्प और बोल्ड कलर पैलेट स्कूटर को दमदार लुक देती है. इस स्कूटर को शहर में रहने वाले लोगों के लिए तैयार किया गया है.
ये खबर भी पढ़ें : मृतक दिनेश मिरानिया की पत्नी और बच्चों से मिलकर अमित शाह ने दी सांत्वना
स्कूटर में 110 सीसी का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो बेहतरीन एक्सक्लेरेशन प्रोवाइड करता है. इस स्कूटर में कंपनी का पेटेंटेड i3S टेक्नोलॉजी मिलती है, जिससे फ्यूल कंम्प्शन ज्यादा नहीं होता. CBS के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलता है. इसके अलावा फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है.
ये खबर भी पढ़ें : Redmi का धमाका कम कीमत में – स्टाइल भी और स्मार्ट भी
unk 160R 4V
इसे भारत के एथलैटिक एनर्जी के साथ तैयार किया गया है. बाइक का टैंक श्राउड्स काफी एग्रेसिव है. नई LED लाइटिंग सेटअप दिया गया है. इस बाइक शहर और हाईवे दोनों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इस बाइक में 163cc 4-valve, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है. ये 16.6 बीएचपी की पावर और बेहतरीन टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.
ये खबर भी पढ़ें : ससुराल में स्टाइल के साथ ट्रेडिशन – बस एक बनारसी साड़ी में
Xtreme 125R
ये डायनैमिक और स्पोर्टी मोटरसाइकिल है. बाइक में 125 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 11.4 बीएचपी पावर और फास्ट एक्सक्लेरेशन देता है. ये मोटरसाइकिल लाइटवेट डायमंड फ्रेम देता है. 37mm Showa का फ्रंट सस्पेंशन भी दिया है. बाइक में सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है. बाइक में 276 एमएम फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है.
ये खबर भी पढ़ें : वास्तु बताए मटका रखने की सही जगह
HF Deluxe
इसके अलावा श्रीलंका मार्केट के लिए HF Deluxe को भी लॉन्च किया गया है. इस बाइक ऑल ब्लैक एडिशन के साथ लॉन्च किया गया है. बाइक में बोल्ड ग्राफिक्स, ब्लैक एलॉय व्हील और कंटेम्पररी डिजाइन दिया गया है.
ये खबर भी पढ़ें : इतनी गर्मी और बढ़ती उम्र में भी आंखों का ध्यान रखे इससे
इस बाइक में 97.2 सीसी का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट है. बाइक में जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. साथ में लंबा फ्रंट सस्पेंशन मिलता है. ये मोटरसाइकिल स्मूथ, स्टैबल राइड प्रोवाइड करती है.
ये खबर भी पढ़ें : Lemon water : गर्मियों में जरूरी है लेमन वाटर, जानिए नींबू पानी के 9 जबरदस्त फायदे
इन मॉडल्स की कीमत
Xoom 110 – LKR 699900
HF Deluxe – LKR 577900
Hunk 160R 4V – LKR 909900
Xtreme 125R – LKR 776900
ये खबर भी पढ़ें : Gold Price Today : सोना 90 हजार के पार, चांदी भी 1 लाख के पार पहुंचा