
OLA को कड़ी टक्कर देने वाली इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी एथर एनर्जी ने नया मुकाम हासिल किया है. कंपनी का फैमिली स्कूटर Ather Rizta की सेल्स में दमदार इजाफा देखने को मिला है. कंपनी ने जानकारी दी कि इनका फैमिली स्कूटर Ather Rizta की सेल्स एक लाख का आंकड़ा पार कर गई है. कंपनी ने जानकारी दी है कि अपने लॉन्च से लेकर अबतक इस फैमिली स्कूटर ने सेल्स का ये दमदार आंकड़ा पार किया है. बता दें कि Ather Rizta लुक और डिजाइन में कंपनी के दूसरे स्कूटर से बहुत अलग है. इसमें सबसे खास बात ये है कि इस स्कूटर में बड़ा और जबरदस्त बूटस्पेस दिया गया है. कंपनी ने अप्रैल 2024 में Ather Rizta को लॉन्च किया था और तब से लेकर अबतक इस स्कूटर को खूब प्यार मिला है.

Ather Rizta को लेकर क्या बोली कंपनी
इस मौके पर कंपनी के चीफ बिजनेस ऑफिसर रवनीत फुकेला ने कहा कि Ather Rizta की सेल्स का 1 लाख का आंकड़ा पार होना हमारे लिए गर्व की बात है. ये स्कूटर भारतीय परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया था और यही वजह है कि इस स्कूटर को खूब प्यार मिला है. स्कूटर में भरपूर स्पेस मिलता है. इसके अलावा इसकी सीट आरामदायक हैं. इसमें जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
इन शहरों में कंपनी के फुटस्पेप्स
FY25 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने अपने बिजनेस का एक्सपेंशन किया है. Ather Rizta की सेल्स ने कंपनी को नई पहचान दी है. अब कंपनी के स्कूटर गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में बिकने लगे हैं.
लॉन्च के बाद से Ather Rizta लोगों का पसंदीदा स्कूटर बन गया है. ज्यादा खरीदारों ने इस स्कूटर को अपनी प्रीफरेंस रखी है. कंपनी की कुल सेल्स में से 60 फीसदी हिस्सा इस स्कूटर का है. इतना ही नहीं, वाहन डाटा के मुताबिक, दक्षिण भारत में Ather Rizta और Ather 450 series काफी पॉपुलर हैं और नंबर 1 ब्रांड बन गए हैं.
Ather Rizta में क्या है खास?
इस स्कूटर में कंपनी की ओर से दमदार और जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं. इस स्कूटर में आपको 56 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज मिलता है. वाइड और आरामदायक सीट का सपोर्ट मिलता है. स्पेसिशियस फ्लोरबोर्ड और कई सारे सेफ्टी फीचर्स का सपोर्ट मिलता है. स्कूटर में ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है.
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में Tow और Theft अलर्ट मिलता है. साथ में इमरजेंसी स्टॉप सिस्टम भी दिया गया है. इसके अलावा लाइव लोकेशन शेयरिंग का ऑप्शन दिया गया है. ये स्कटूर आसान नेविगेशन के साथ आता है. इसमें डैशबोर्ड पर ही गूगल मैप का सपोर्ट मिलता है.