वॉट्सऐप की ये सेटिंग मुसीबत में आएगी काम
नई दिल्ली। मेटा का पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप चैटिंग तक ही सीमित नहीं है। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कॉलिंग-फाइल शेयरिंग के लिए भी किया जाता है। इस प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या करोड़ों में है, यही वजह है कि प्लेटफॉर्म पर यूजर की जरूरत को लेकर हर सुविधा मौजूद रहती है। वॉट्सऐप के जरिए आप लोकेशन शेयर कर सकते हैं। वॉट्सऐप पर लोकेशन शेयरिंग बेहद आसान है। वॉट्सऐप पर करंट के साथ लाइव लोकेशन भेजने का ऑप्शन मिलता है। हालांकि, लाइव और करंट लोकेशन में क्या फर्क है, यह समझना भी जरूरी है।
ये खबर भी पढ़ें : वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप अपने घर में रखेंगे ये 7 चित्र – Pratidin Rajdhani
लाइव और करंट लोकेशन में क्या है अंतर
वॉट्सऐप पर लाइव लोकेशन एक रियल टाइम लोकेशन होती है। यह लोकेशन जगह बदलने के साथ ही बदलने लगती है। स्मार्टफोन यूजर जगह बदलता है लाइव लोकेशन शेयर कर रहे हैं तो लोकेशन भी फोन के साथ बदलने लगती है।वॉट्सऐप पर करंट लोकेशन की बात करें तो यह एक स्टेटिक लोकेशन होती है। स्मार्टफोन यूजर जगह बदलता है तो लोकेशन नहीं बदलती है।
ये खबर भी पढ़ें : महतारी वंदन योजना – महिलाओं के लिए मुश्किल समय का सहारा Pratidin Rajdhani
कब कौन-सी लोकेशन भेजना सही
अगर आप किसी बिल्डिंग, घर, ऑफिस, मॉल की लोकेशन शेयर करना चाहते हैं तो स्टेटिक लोकेशन करंट लोकेशन भेजनी चाहिए। हीं, अगर आप ट्रैवल कर रहे हैं और अपने परिवार के सदस्यों के टच में रहना चाहते हैं तो डेस्टिनेशन आने तक लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : सूर्य नमस्कार के लाभ – Pratidin Rajdhani
वॉट्सऐप पर लोकेशन कैसे करें शेयर
लोकेशन शेयरिंग के लिए जरूरी है कि आप सेटिंग से वॉट्सऐप को लोकेशन परमिशन दें-
- सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
- अब कॉन्टैक्ट के चैट पेज पर आना होगा।
- यहां अटैचमेंट आइकन पर टैप करना होगा।
- अब Location ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- अब GPS को इनेबल करने की जरूरत होगी।
- अब Send your current location पर टैप करें।
- टैप करने के साथ ही लोकेशन सेंड हो जाती है।
- लाइव लोकेशन पर टैप करते हैं तो टाइम के साथ कमेंट ऐड कर सकते हैं।
टाइम पूरा होने के साथ ही आपकी लाइव लोकेशन शेयर होना बंद हो जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : तमन्ना भाटिया की टॉप 7 फिल्में – Pratidin Rajdhani