
ब्रिटेन में अब की बार 400 पार, कीर स्टार्मर बनेंगे अगले प्रधानमंत्री
ब्रिटेन में अब की बार 400 पार, कीर स्टार्मर बनेंगे अगले प्रधानमंत्री
ब्रिटेन में हुए चुनाव में ऋषि सुनक की पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, लेबर पार्टी बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। 650 सीटों पर हुए चुनाव में लेबर पार्टी ने 410 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कंजर्वेटिव पार्टी 131 सीटों पर ही सिमट गई। अब लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे।

काैन हैं कीर स्टार्मर?
61 वर्षीय कीर स्टार्मर खुद को ‘मजदूर वर्ग की पृष्ठभूमि से बताते हैं। उनके पिता टूल मेकर और मां नर्स थी। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा रीगेट ग्रामर स्कूल से की। वहीं उच्च शिक्षा के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स और यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई की। बताया जाता है कि स्टार्मर अपने परिवार के पहले ऐसे शख्स थे, जिन्होंने यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की थी। 1987 में वे बैरिस्टर बने और मानवाधिकार कानूनों की लड़ाई लड़ने लगे।