द न्यू देहली मिष्ठान भंडार के कारखाना से हजारों टन फैल रहा प्रदूषण
सीएसआईडीसी और नगर पालिक निगम की लापरवाही उजागर, शिकायत बाद कार्रवाई नहीं
स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिष्ठान और रहवासी प्रभावित
रायपुर । राजधानी से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आमासिवनी इलाके में स्थित द न्यू देहली मिष्ठान दुकान के कारखाना से हर रोज लाखों टन अपशिष्ट नालियों के माध्यम से प्रवाहित हो रहा है, और एक खुले इलाके में डंप हो रहा है। इससे पूरा इलाका काफी प्रदूषित हो चुका है। ऐसे में स्थानीय उद्योग संचालकों ने कई बार सीएसआईडीसी और नगर पालिक निगम रायपुर में प्रदूषण को लेकर शिकायत की गई है, लेकिन पर्याप्त कार्रवाई के अभाव में प्रदूषण निरंतर बना हुआ है।
ये खबर भी पढ़ें : कन्फ्यूजन खत्म! बड़े काम का है गूगल मैप्स का टेक फ्लाईओवर फीचर
ऐसे में क्षेत्र में गंभीर बीमारी फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। यहां तक की अपशिष्ट के पानी को पीकर मवेशी भी बीमारी ग्रस्त होने लगे हैं। प्रदूषण इतना अधिक है कि क्षेत्र के 1 किलोमीटर के दायरे में 24 घंटे दुर्गंध फैली रहती है। इस वजह से मार्ग से गुजरने वाले आम लोगों को भी दुर्गंध के कारण आवाजाही में परेशानी होती है। सवाल यह उठ रहा है कि शिकायत के बावजूद सीएसआईडीसी और नगर पालिक निगम इस मामले में पर्याप्त कदम क्यों नहीं उठा पा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : भारत की इन जगहों के नाम सुनपर पीट लेंगे माथा – Pratidin Rajdhani
ये खबर भी पढ़ें : नैनीताल से 170 Km दूर है इतनी शानदार जगह – Pratidin Rajdhani
बता दे कि आमासिवनी में द न्यू देहली मिष्ठान दुकान का कारखाना है यहां पर हर रोज दूध-दही सहित अन्य खाद्य पदार्थ को लेकर मिष्ठान तैयार किए जाने का कार्य किया जाता है । इस कार्य में बिजली और पानी की पर्याप्त आवश्यकता होती है और सर्वाधिक खपत भी रहती है। मिष्ठान तैयार होने के बाद कारखाना से एक नाली के माध्यम से अपशिष्ट को बाहर किया जा रहा है जो एक कागज फैक्ट्री के पास खुले स्थान में निरंतर जमा हो रहा है, इससे काफी मात्रा में प्रदूषण हवा में घुलकर फैल रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : संयुक्त राज्य अमेरिका में आ गई फैसले की घड़ी, हैरिस और ट्रंप का इम्तिहान
जिस वजह से आम जनजीवन को खतरा उत्पन्न हो गया है। वहीं अपशिष्ट को खाकर मवेशी प्रभावित हो रहे हैं और अब तक कई मवेशियों की जाने जा चुकी है। यहां तक की आम शहरी के भी जीवन को संकट उत्पन्न हो गया है और गंभीर बीमारी के फैलने का खतरा निरंतर बना हुआ है। कारखाना संचालकों से और कर्मचारियों को शिकायत देकर व्यवस्था देने की अपील की गई तो उल्टे कारखाना संचालक और कर्मचारी रौबदार व्यक्ति के प्रतिष्ठान होने का दावा कर इनकार करते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : विराट कोहली के जन्मदिन पर अनुष्का शर्मा ने शेयर की खास तस्वीर
ये खबर भी पढ़ें : वजन कंट्रोल करने में मदद करेगा जीरा , बस इस तरह करें डाइट में शामिल
ऐसे में नगर पालिक निगम में कई बार शिकायत की गई जिस पर पिछले दिनों नगर पालिक निगम ने कुछ मात्रा में सफाई कर क्षेत्र में फैल रही दुर्गंध को कम करने का प्रयास किया , लेकिन यह प्रयास पूर्णता सफल नहीं रहा है, क्योंकि कारखाना से निरंतर लाखों लीटर अपशिष्ट नालियों से बह रहा है और प्रदूषण फैलना जारी है । जबकि कारखाना के पास ही एक हिस्से में जो मुख्य द्वार के सामने बना हुआ है अपशिष्ट को केंद्रित करने की व्यवस्था है। इसे हटाकर कारखाना मालिक एक अलग से नाली के माध्यम से पूरे अपशिष्ट को खुले स्थान में छोड़ दे रहे हैं इसी वजह से प्रदूषण फैल रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : वजन कंट्रोल करने में मदद करेगा जीरा , बस इस तरह करें डाइट में शामिल
यहां तक की एक कागज फैक्ट्री के उद्यान में कारखाना का अपशिष्ट वाला पानी घुस गया है। इससे इस कारखाना में काम करने वाले कर्मचारियों को निरंतर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । कई बार कर्मचारी दुर्गंध से प्रभावित होकर बीमार ग्रस्त हो चुके हैं, जिसकी शिकायत की जाती रही है, पर सवाल या उठ रहा है कि क्या नगर पालिक निगम और सीएसआईडीसी किस बात के इंतजार में है कि क्षेत्र में महामारी फैले या फिर कोई गंभीर दुर्घटना घटित हो जाए। लिहाजा अब फैक्ट्री मालिक ने इस दुर्गंध के खिलाफ आवाज उठाना शुरू कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें : वजन कंट्रोल करने में मदद करेगा जीरा , बस इस तरह करें डाइट में शामिल
मीडिया के माध्यम से रूबरू होते हुए प्रशासन के सामने बात पहुंचाने की कोशिश की है। प्रतिदिन राजधानी इस मुद्दे में विषय की गंभीरता को समझते हुए विस्तार से एक रपट प्रकाशित करने जा रहा है ताकि इस व्यवस्था पर सवाल उठ सके और प्रभावित लोगों को न्याय मिल सके। जिस जगह पर यह अपशिष्ट फैला कर दुर्गंध फैलाया जा रहा है वह इलाका सीएसआईडीसी का कार्यक्षेत्र कहलाता है इसलिए संपूर्ण कार्रवाई का जिम्मेदारी सीएसआईडीसी की है। नगर पालिकनिगम को भी जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष पहल करते हुए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए अन्यथा या निश्चित है कि रोजाना फैलने वाली दुर्गंध से काफी बड़ी संख्या में आम लोग प्रभावित रहेंगे और आने वाले दिनों में एक गंभीर बीमारी फैल सकती है।
ये खबर भी पढ़ें : वजन कंट्रोल करने में मदद करेगा जीरा , बस इस तरह करें डाइट में शामिल