Join us?

अपराध
Trending

मादक पदार्थ  हेरोइन चिट्टा के साथ 3 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

रायपुर । रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्रार्न्तगत अवैधरूप से मादक पदार्थ हेरोईन चिटटा बिक्री करने वाले 3 अतंर्राज्यीय  तस्कर काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपीगण मूलत: तरण तारण पंजाब प्रांत के रहने वाले है। जो ट्रक एंव बस के माध्यम से रायपुर में आकर चिटटा हेरोईन बिक्री करने का काम करते थे ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के रोकथाम के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में जानकारी प्राप्त हुई की तरण तारण पंजाब से तीन लोग टाटीबंध चौक के पास स्थित होटल छत्तीसगढ लॉज में रूके हुए है जो बिक्री करने हेतु अवैध रूप से मादक पदार्थ हेरोईन चिटटा रखे है।  सूचना मिलने पर  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह के निर्देशन पर अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम रायपुर  डी.आर पोर्ते व नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन कुमार झा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी आमानाका सुनील दास के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त होटल पर रेड कार्यवाही किया गया, जिसमें होटल के रूम से तीन व्यक्तियो को पकडा गया जिनके कब्जे से हेरोईन चिटटा वजनी 3.85 ग्राम एंव एक तौलकाटा बैटरी वाला को जप्त किया गया है। आरोपियो के विरूद्ध धारा 21 NDPS ACT के तहत अपराध क्रमांक 356/24 पर कार्यवाही कर न्‍यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।

पकड़े गये आराेपियाें में आकाशदीप सिंग पिता काला सिंग उम्र 23 साल साकिन ग्राम रत्तोके थाना चोला साहिब जिला तरणतारण पंजाब , हरप्रीत सिंग उर्फ प्रीत पिता अमरजीत सिंग उम्र 25 साल साकिन रत्तोके थाना चोला साहिब जिला तरण तारण पंजाब एवं अवतार सिंग उर्फ तार पिता स्व सज्जन सिंग उम्र 55 साल साकिन चोला‍ साहिब दरगाह थाना चोला साहिब जिला तरण तारण पंजाब शामिल है।

उक्त कार्रवाई में थाना आमानाका से निरीक्षक थाना प्रभारी सुनील दास, Asi सुरेश मिश्रा, Asi श्याम थवारे, प्रधान आर.2591 संजय सिंह , आर.2361 दीपक पाण्डेय, आर.862 गुलशन चोबे, आर.932 स्नेह ध्रेतलहरे अधिकारी एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button