
पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत का 2121 मनोकामना सिद्ध बहराणा साहिब का कार्यक्रम आज ।
रायपुर !आज राजधानी के इंडोर स्टेडियम में शाम 5 बजे से पूज्य छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत द्वारा चेट्रीचंद्र महोत्सव के उपलक्ष् में संत लालदास जी साहेब के सानिध्य में पूज्य 2121 मनोकामना सिद्ध बहराणा साहिब इंडोर स्टेडियम से बूढ़ा तालाब तक निकाला जाएगा जिसमे सुप्रसिद्ध टी. वी कलाकार अनुपमा एवं मशहूर सिंधी गायक यश डोडवानी द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी । कार्यक्रम में संत लालदास जी के साथ साधु समाज के अध्यक्ष मुरलीधर उदासी जी का भी प्रवचन एवं आशीर्वाद समाज जन को मिलेगा ।पंचायत के अध्यक्ष महेश दरयानी एवं महासचिव बलराम पी आहूजा ने बताया यह पहली बार होगा इतनी संख्या में एकसाथ बहरणा साहेब की पूजा अर्चना की जाएगी जिसका पंचायत द्वारा गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज करवाया जाएगा ।कार्यक्रम पश्चात पंचायत द्वारा प्रसाद एवं लंगर की व्यवस्था भी रखी गई है । इस कार्यक्रम में शहर की सभी प्रमुख संस्थाएं एवं पंचायतो द्वारा सेवा दी जा रही है । कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने में प्रमुख रूप से भरत बजाज,महेश रोहरा, कैलाश बालानी,तनेश आहूजा , अनूप मसंद, राजा जेठानी, पहलाज शदीजा, विकास रुपरेला,नत्थू धनवानी,अमर चंदनानी ,अजीत मोटवानी,विनोद संतवानी, विकास रुपरेला,अनिल लाहोरी, रितेश वाधवा, अनिल जोतसिंघानी, राजू चंदनानी, सागर खटवानी आदि प्रमुख रूप से लगे हुए है । यह जानकारी पंचायत उपाध्यक्ष गौरव मंधानी द्वारा दी गई ।
