आयशर ट्रक की टक्कर से ट्रेक्टर-ट्राॅली पलटी, दो महिलाओं की मौत आठ गंभीर घायल
राजगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर कुरावर थाना क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र पीलूखेड़ी स्थित लालबंगला के समीप तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने ट्रेक्टर-ट्राॅली को पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्राॅली में सवार दो महिलाओं की मौत हो गई, वहीं आठ महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गई, जिनका भोपाल के अलग-अलग निजी अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने शुक्रवार को हमीदिया अस्पताल में हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात हाइवे स्थित ग्राम पीलूखेड़ी स्थित लालबंगला के समीप तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने ट्रेक्टर-ट्राॅली को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्राॅली में सवार 19 लोग घायल हो गए, जिनमें गंभीर रुप से घायल महिलाओं को दो एम्बुलेंस वाहनों की मदद से भोपाल पहुंचाया गया, जहां कृष्णाबाई (45)पत्नी लक्ष्मणसिंह ठाकुर निवासी गोपालपुरा थाना अहमदपुर जिला सीहोर और सुकमाबाई (50)पत्नी रामदयाल मेवाड़ा निवासी गोपालपुरा की मौत हो गई।हादसे में गंभीर रुप से घायल अनुसुईया(45)पत्नी धरमसिंह निवासी गोपालपुरा, गयाबाई (40)पत्नी प्रेमनारायण राजपूत, कलावती (65)पत्नी हुकुमसिंह, सुगनबाई (30)पत्नी राजेन्द्र, फूलकुंवरबाई (63)पत्नी रमेश मेवाड़ा, संगीता(43)पत्नी रामनारायण, शारदाबाई(54)पत्नी राधेश्याम और रामवती(48)पत्नी सोदानसिंह सर्वनिवासी गोपालपुरा जिला सीहोर का भोपाल स्थित अलग-अलग निजी अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने हमीदिया अस्पताल में हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे। बताया गया है कि जिले के बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सुकली में चल रही पं.कमलकिशोर नागर की कथा सुनने के बाद श्रद्वालु अपने गांव लौट रहे थे तभी कुरावर थाना क्षेत्र के पीलूखेड़ी में हादसे का शिकार हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।