
रायपुर – प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व एवं उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरुण साव के मार्गदर्शन में राज्य नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की मंशा अनुरूप रायपुर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा जिला पुलिस प्रशासन एवं यातायात विभाग की टीम के साथ मिलकर राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र के प्रमुख चौराहों में यातायात को जनहित में जनसुविधा को दृष्टिगत रखकर यातायात सुगम और सुव्यवस्थित बनाने निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैँ. रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार और नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह के निर्देशानुसार प्रमुख भिन्न चौक – चौराहों का यातायात सुगम एवं सुव्यवस्थित बनाने के कार्य से नागरिकों को त्वरित राहत मिली है. शंकर नगर चौक में ट्रेफिक सी सिग्नल प्रारम्भ करके सड़क चौड़ीकरण किये जाने से प्रमुख चौक का यातायात सुगम बन गया है. प्रतिदिन हजारों लोग इससे राहत प्राप्त कर रहे हैँ.. महिला पुलिस थाना चौक उत्कल गौरव मधुसूदन दास प्रतिमा स्थल के पास चौक को सुन्दर और सुव्यवस्थित स्वरूप दिया गया है. रायपुरा चौक, पचपेड़ीनाका चौक सहित अन्य मुख्य चौक – चौराहों पर ट्रेफिक सिग्नल में सुधार सहित आवश्यक सुधार कार्य कर यातायात को सुगम और सुव्यवस्थित बनाने सतत निरन्तर कार्य प्रगति पर है.इन कार्यों का प्रतिदिन राजधानी शहर में यातायात की सुगमता के चलते हजारों लोगों को लाभ प्राप्त हो रहा है.
