
दर्दनाक हादसाः तेज रफ्तार कार ने 6 लोगों को कुचला, कंबल बांटने के दौरान हुआ हादसा
उत्तराखंड डेस्कः इस समय एक बड़ी ही दुखद खबर सामने आई है। जहां एक तेज रफ्तार कार ने 6 लोगों को कुचल दिया। घटना में एक युवक की मौत की सूचना मिली है। जबकि अन्य पांच गंभीर रूप से घायल हुए है। बताया कि यह दर्दनाक हादसा कंबल बांटने के दौरान हुआ है। सड़क किनारे खड़े लोगों को कार ने रौंद दिया। इस दौरान कार एक युवक को करीब 4 किलोमीटर तर घसीटकर ले गई। जिस वजह से उसकी मौके पर मौत हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मिली जानकारी के अनुसार यह भीषण हादसा यूपी के मिर्जापुर में हुआ है। घटना अदलहाट थाना क्षेत्र के भुइली गांव के पास हुई है। जहां नव वर्ष पर कंबल वितरण का आयोजन किया गया था। दोपहर के समय एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े 6 लोगों को बुरी तरह कुचल दिया। हादसे में 1 युवक की दर्दनाक मौत हुई है। जबकि अन्य पांच लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। बताया गया कि मृतक किसी काम से अदलहाट आया हुआ था। वापस जाते समय कार ने उसे बुरी तरह रौंद दिया। यहां कंबल लेने आए लोगों के लिए नव वर्ष काल बनकर आया है।
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे में गंभीर घायल पांच लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। इसके अलावा पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है। फिलहाल, मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। इसके बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

