
स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए जोन का विस्तृत डेटा तैयार करेगा निगम

रायपुर (4 अप्रैल 2025): छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की मंशानुरूप महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर रायपुर नगर निगम के सभी जोन के स्वास्थ्य अधिकारियों का गुरुवार को निगम मुख्यालय के सभा कक्ष में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें स्वच्छ भारत मिशन के नॉलेज पार्टनर रीजनल सेंटर फॉर अर्बन एंड एन्वायरनमेंट स्टडीज (आरसीयूईएस) ने जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। इसमें सफाईमित्रों को भारत सरकार की ‘नमस्ते योजना के अंतर्गत लाभान्वित करने के लिए ऑनलाइन प्रोफाइलिंग कैंप के आयोजन संबंधित चर्चा भी की गई। प्रशिक्षण में आरसीयूईएस ने कंसल्टेंट मिलिंद अडबे अधिकारियों को जोन की प्रोफाइलिंग सर्वे के लिए प्राइमरी डेटा जुटाने से संबंधित जानकारी दी। इस डेटा कलेक्शन में जोन से संबंधित विस्तृत जानकारी, संसाधनों की आवश्यकता, उपलब्ध साधन और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी जानकारी एकत्रित की जाएगी। इस डेटा के आधार पर जोन वार स्वच्छता के लिए सुधार हेतु विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाएगी। गौरतलब है कि आरसीयूईएस ने प्रयागराज महाकुंभ, अयोध्या और बनारस जैसे शहरों के लिए भी इस तरह की योजना बनाने के लिए काम किया है। इस अवसर पर निगम के स्वच्छ भारत मिशन के कार्यपालन अभियंता रघुमणी प्रधान ने कहा कि जोन की वर्तमान और भविष्य की आवश्यकता अनुसार नई प्रक्रिया और मापदंडों के निर्धारण के लिए यह डेटा कलेक्शन काफी अहम होगा। इस डेटा के आधार पर रायपुर की स्वच्छता रेंकिंग में सुधार के लिए विभिन्न कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को डेटा कलेक्शन के लिए गूगल अर्थ एप के विभिन्न विकल्पों के इस्तेमाल की सलाह भी दी। स्वच्छ भारत मिशन के सहायक अभियंता योगेश कुमार कडु ने कहा कि जो अधिकारी जितना सटीक और विस्तृत डेटा प्रदान करेंगे, स्वच्छता के लिए उतनी प्रभावी और बेहतर कार्ययोजना बनाई जा सकेगी।