Join us?

टेक-ऑटोमोबाइल

बिना इंटरनेट के बड़ी सी बड़ी फाइल को ट्रांसफर करना हुआ आसान

बिना इंटरनेट के बड़ी सी बड़ी फाइल को ट्रांसफर करना हुआ आसान

ऐपल डिवाइस में एयरड्रॉप फीचर दिया जाता है, जिसकी मदद से दो ऐपल डिवाइस के बीच बिना इंटरनेट के बड़ी सी बड़ी फाइल को ट्रांसफर किया जा सकता है। यह बेहद फास्ट प्रोसेस है। वैसे तो मार्केट में कई अन्य फीचर जैसे ब्लूटूथ मौजूद हैं, लेकिन इनकी स्पीड कम होती है। ऐसे में वॉट्सऐप भी ऐपल एयर ड्रॉप की तर्ज पर एक नया फीचर ला रहा है, जिसकी मदद से दो वॉट्सऐप यूजर्स बिना इंटरनेट की मदद से फाइल ट्रांसफर कर पाएंगे। इसे Nearby Share के नाम से जाना जाएगा। इसकी टेस्टिंग एंड्रॉइड यूजर्स के लिए शुरू हो गई है।

बिना इंटरनेट ट्रांसफर होगी फाइल
यह Nearby Share फीचर एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होगी। इसमें बिना इंटरनेट कनेक्शन के फाइल एक डिवाइस से दूसरे में ट्रांसफर कर पाएंगे। हालांकि iOS डिवाइस में लिमिटेशन होने की वजह से उन्हें फाइल ट्रांसफर के लिए एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा, जिसे एंड्रॉइड डिवाइस में दिया जाएगा। इस फीचर को लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा अपडेट में स्पॉट किया गया है। फिलहाल यह फीचर इंटरनल टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है। यह फीचर आप पब्लिक के लिए कब उपलब्ध होगा, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

क्या होगा फायदा?
मौजूदा वक्त में फाइल वॉट्सऐप से ट्रांसफर करने के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है। हालांकि बिना इंटरनेट फाइल ट्रांसफर से यूजर्स को काफी राहत हो सकती है। खासतौर पर उन यूजर्स के लिए जिनके एरिया में नेटवर्क कवरेज की दिक्कत होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button