जॉब - एजुकेशन
Trending

कलिंगा विश्वविद्यालय में एनएसएस द्वारा पौधारोपण अभियान

रायपुर: उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत कलिंगा विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने, ग्रीन आर्मी और लायंस क्लब रायपुर फ्रेंड्स के सहयोग से शनिवार सुबह नया रायपुर स्थित कलिंगा विश्वविद्यालय के खेल परिसर मैदान पर वृक्षारोपण किया।
वृक्षारोपण अभियान के दौरान गणमान्य व्यक्तियों द्वारा बड़ी संख्या में पौधे लगाये गये, इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण को हरा-भरा बनाना है।

इस अवसर पर उपस्थित मुख्य गणमान्यों में लायंस क्लब रायपुर फ्रेंड्स के अध्यक्ष श्री अवनीत सिंह, लायंस क्लब रायपुर फ्रेंड्स के सचिव श्री हरदीप सिंह, ग्रीन आर्मी पूर्व अध्यक्ष एवं संस्थापक श्री मोहन वल्यानी, पूर्व अध्यक्ष ग्रीन विंग सुश्री हरदीप कौर, ग्रीन आर्मी संस्थापाक सदस्य डॉ0 पुरूषोत्तम चंद्राकर, गुरूकुल कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 रात्रि लहरी, लायंस क्लब रायपुर फ्रेंड्स के सदस्य श्री बलराम नागपुरे, श्री विनोद शेष एवं कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ0 संदीप गांधी, कलिंगा विश्वविद्यालय की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 स्मिता प्रेमानंद, कलिंगा विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ0 डी कालीदोस एवं कलिंगा विश्वविद्यालय के खेल अधिकारी डॉ0 संजीव कुमार यादव इस अभियान में उपस्थित थे।
वृक्षारोपण अभियान के दौरान 200 से अधिक पौधों को लगाया गया। डॉ. स्मिता प्रेमानंद द्वारा वृक्षारोपण अभियान में उपस्थित सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में स्थित कलिंगा विश्वविद्यालय शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार में उत्कृष्टता के लिए समर्पित एक प्रमुख संस्थान है। शैक्षणिक विकास और सामुदायिक जुड़ाव को बढावा देने के लिए प्रतिबद्ध कलिंगा विश्वविद्यालय समग्र छात्र विकास के उद्देश्य से विविध प्रकार के कार्यक्रम और पाठ्येतर गतिविधियाँ प्रदान करता है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
ऐसे डिज़ाइनों से छा जाओगी – हर कोई पूछेगा, कहां से सिलवाया POCO F6 बनाम POCO X7 Pro — किसे चुनेंगे आप? फिट भी सही, स्टाइल भी सही – चुनो अपनी परफेक्ट जींस सनस्क्रीन लेते समय रखें ये इन बातो का ध्यान