देहरादून । अरुणाचल प्रदेश के मणिपुर में तैनात 49वीं बटालियन आईटीबीपी के वीर जवान सुनील नाथ गोस्वामी (54) के हृदय गति रुकने से वीरगति को प्राप्त हाे गए। जवान को श्रद्धांजलि देने रविवार को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी उनके देहरादून स्थित आवास पहुंचे। मंत्री जोशी ने जवान के परिवार से मुलाकात कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।मंत्री जोशी ने कहा कि सुनील नाथ गोस्वामी जैसे वीर जवानों का बलिदान राष्ट्र के प्रति उनकी निष्ठा और सेवा का प्रतीक है। राज्य सरकार और पूरा उत्तराखंड उनके परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से भी जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है और परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।
परिवार को ढांढस और सहायता का भरोसा मंत्री ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि सरकार उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि दिवंगत जवान का यह बलिदान कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।
ड्यूटी के दौरान हुई आकस्मिक मौतआईटीबीपी के जवान सुनील नाथ गोस्वामी अरुणाचल प्रदेश के मणिपुर क्षेत्र में अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। बीते शुक्रवार को कर्तव्य निर्वहन के दौरान हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया। 54 वर्षीय सुनील नाथ गोस्वामी ने पूरे समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा के साथ देश की सेवा की थी। उनके निधन से आईटीबीपी और उनके साथियों में भी शोक की लहर है।
राज्य की जनता ने भी व्यक्त किया शोकदेहरादून और आसपास के क्षेत्र में जब इस दुखद घटना की खबर फैली तो स्थानीय लोगों ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की। लोगों ने वीर जवान के परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए उनके बलिदान को नमन किया।सैनिक कल्याण मंत्री के दौरे के दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। उन्होंने जवान की स्मृति को सम्मानित करने और उनके परिवार की देखभाल सुनिश्चित करने की बात कही।