टेक-ऑटोमोबाइल

Triumph Daytona 660 भारत में हुई लॉन्च,आइए जानते है इसके कीमत के बारे में

नई दिल्ली। साल 2024 के शुरुआत में Triumph ने UK में नई Daytona 660 को लॉन्च किया था। अब इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर दिया गया है। भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.72 लाख रुपये है। आइए जानते हैं कि यह किन खास फीचर्स के साथ आती है।

ये खबर भी पढ़ें : देवरा पार्ट वन का लेटेस्ट पोस्ट हुआ रिलीज

ट्रायम्फ डेटोना 660 में 660cc, लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 95 PS की पावर और 69 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें आगे की तरफ 4-पिस्टन रेडियल कैलिपर के साथ ट्विन 310 मिमी डिस्क और पीछे की तरफ सिंगल-पिस्टन स्लाइडिंग कैलिपर के साथ सिंगल 220 मिमी डिस्क दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें : भारत में लॉन्च हुआ वीवो का नया फोन

ट्रायम्फ डेटोना में लंबा क्लिप-ऑन हैंडलबार, अंडरबेली एग्जॉस्ट और ट्विन-एलईडी हेडलाइट सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही बाइक में TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, तीन राइडिंग मोड: स्पोर्ट, रोड और रेन और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है। बाइक में एक्सेसरीज के रूप में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, फोन और म्यूजिक कंट्रोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें : गूगल जीमेल पर मेल का रिप्लाई करना हो गया अब आसान

वहीं, अन्य एक्सेसरीज में के रूप में क्लास शिफ्ट, हीटेड ग्रिप्स, अंडरसीट यूएसबी सॉकेट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है। भारत में ट्रायम्फ डेटोना 660 को एक्स-शोरूम कीमत 9.72 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला अप्रिलिया आरएस 660, होंडा सीबीआर 650आर, कावासाकी निंजा 650 और आगामी यामाहा R7 से देखने के लिए मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें : शुरूआती कारोबार में शेयर बाजार में उतार चढ़ाव जारी

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
मनाली-शिमला से बाहर निकलें – गुलाबा,हिमाचल प्रदेश की लाजवाब सौंद जहाँ स्मार्टनेस मिले फुल चार्ज — वहीं है Realme Narzo का ये Phone समर ट्रैवल की तैयारी? ये चीजें पैक करना न भूलें फीचर्स की जंग: Infinix NOTE 50x 5G या Vivo Y19 5G — किसे खरीदें?