छत्तीसगढ़

TVS Motor : भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की रिकॉर्ड बिक्री, TVS बनी नंबर-1 कंपनी

TVS Motor : साल 2025 भारत की इलेक्ट्रिक ऑटो इंडस्ट्री के लिए यादगार साबित हुआ है। इस साल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है। पूरे देश में 2025 के दौरान करीब 12.8 लाख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिके, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

TVS ने हासिल किया पहला स्थान

इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में TVS Motor Company सबसे आगे निकल गई है। कंपनी ने साल 2025 में 2,98,967 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचकर बाजार में पहला स्थान हासिल किया।
पिछले तीन साल से नंबर-1 रही Ola Electric की बिक्री में इस बार करीब 51% की गिरावट दर्ज की गई, जिसके चलते वह चौथे नंबर पर पहुंच गई। वहीं Bajaj Auto, Ather Energy, Hero MotoCorp और Greaves Electric ने भी इस साल अच्छी बिक्री दर्ज की।

EV बाजार की रीढ़ बने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर

2025 में भारत में कुल 22.7 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बिके। इसमें सबसे बड़ा योगदान इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का रहा। स्कूटर, बाइक और मोपेड मिलाकर इनकी हिस्सेदारी करीब 56% रही।
नवंबर 2025 में पहली बार EV की सालाना बिक्री 20 लाख के पार पहुंची, जो इस सेक्टर की तेजी को दिखाता है।

पिछले साल के मुकाबले बढ़ी बिक्री

2024 के मुकाबले 2025 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री 11% ज्यादा रही। GST में कटौती के बाद पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की कीमतों का अंतर भी कम हुआ है। इस साल भारत में कुल 2.03 करोड़ दोपहिया वाहन बिके, जिनमें से 6.3% इलेक्ट्रिक रहे।

क्यों बढ़ रही है इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग?

हालांकि इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत थोड़ी ज्यादा होती है, लेकिन कम खर्च और कम मेंटेनेंस की वजह से लोग इन्हें पसंद कर रहे हैं।
शहरों के साथ-साथ अब कस्बों और गांवों में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग बढ़ रही है। खासतौर पर फूड डिलीवरी और ई-कॉमर्स जैसी सेवाओं में इनका इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है।

आगे और बढ़ेगी बिक्री

कम चलने का खर्च, बढ़ती पेट्रोल कीमतें और सरकारी समर्थन को देखते हुए आने वाले समय में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की मांग और तेज होने की उम्मीद है।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका