अपराध
बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आए दो जवान, अस्पताल में भर्ती
बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आए दो जवान, अस्पताल में भर्ती
बीजापुर। जिले में बुधवार को आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से स्पेशल टास्क फोर्स के दो जवान घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत इतवार गांव के जंगल में सुबह पांच से छह बजे के बीच हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक टीम तलाशी अभियान पर निकली थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जानकारी के मुताबिक, बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के पीडिया के जंगल में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा प्लांट की गई प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एसटीएफ के दो जवान आरक्षक शिवलाल मंडावी व आरक्षक मिथिलेश मरकाम घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जो खतरे से बाहर हैं।
