Join us?

खेल

U19 World Cup: नेपाल पहली बार विश्व कप सुपर 6 में बनाई जगह

लंदन।आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के ग्रुप डी में नेपाल क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही नेपाल की टीम ने सुपर-6 में अपनी जगह पक्की कर ली है। नेपाल की टीम पहली इस टूर्नामेंट के सुपर-6 में पहुंची है। मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 40.1 ओवर में 145 रन के स्कोर पर सिमट गई। इसके जवाब में नेपाल की बैटिंग की भी कुछ खास नहीं रही लेकिन जैसे तैसे आखिरी विकेट बचाकर टीम ने मैच को एक विकेट से जीत लिया। नेपाल ने 44.4 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए।
नेपाल की इस जीत में आकाश चंद हीरो रहे। आकाश ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से अफगानिस्तान के पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। अपनी गेंदबाजी में आकाश ने 8 ओवर में सिर्फ 34 रन दिए।
अंडर-19 विश्व कप 2024 के दो अन्य मैचों में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीम ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की। बांग्लादेश ने यूनाइटेड स्टेट अमेरिका को 121 रन से हराया। वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड को दो विकेट से रौंदा। अमेरिका के खिलाफ बांग्लादेश की टीम ने अरिफुल इस्लाम की बेहतरीन शतकीय पारी की मदद से 291 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में अमेरिकी की टीम की बैटिंग बहुत ही साधारण रही। अमेरिका की पूरी टीम 47.1 ओवर में 170 रन बनाकर सिमट गई।
वहीं इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुआ मुकाबला टक्कर का रहा। इंग्लैंड की टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.3 ओर में 192 रन बनाए। स्कोर 200 से कम जरूर था लेकिन इंग्लैंड के खिलाडिय़ों ने गेंदबाजी में टीम को जबरदस्त वापसी कराई। हालांकि वेस्टइंडीज ने अपना पूरा जोर लगाते हुए मैच को 41 ओवर में 2 विकेट शेष रहते ही 196 रन बनाकर जीत लिया।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button