
UGC NET June 2024 Certificate: आधिकारिक वेबसाइट ugcnet@nta.ac.in पर जारी हुआ सार्टिफिकेट
नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट जून परीक्षा 2024 के लिए सार्टिफिकेट जारी कर दिया है। एनटीए ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए प्रमाणपत्र आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ पर रिलीज किए गए हैं। परीक्षार्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। Certificate को डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड एंटर करना होगा। इसके बाद दस्तावेज आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : एक चम्मच शहद रोजाना खाने से मिलते हैं बहुत फायदे
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी की है। इसके मुताबिक, जून सेशन के लिए अगस्त-सितंबर, 2024 के बीच आयोजित हुई यूजीसी नेट परीक्षा के लिए सार्टिफिकेट जारी कर दिए गए हैं। अगर किसी उम्मीदवारों को इन्हें प्राप्त करने में कोई कठिनाई होती है, तो वह ugcnet@nta.ac.in या ecertificate@nta.ac.in पर मेल कर सकता है।
ये खबर भी पढ़ें : WhatsApp यूजर्स अब उठा सकते हैं ChatGPT का फायदा
बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा 2024 का आयोजन 21 अगस्त से 4 सितंबर, 2024 के बीच किया गया था। इसके बाद परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की गई थी। 17 अक्टूबर, 2024 को परीक्षा के लिए नतीजो का एलान कर दिया गया था। वहीं, अब इस सत्र के लिए सार्टिफिकेट जारी किया गया है, जिसे अभ्यर्थी नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : 20 लाख रुपये के अंदर ADAS फीचर वाली गाड़ियां
यूजीसी नेट सार्टिफिकेट की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा। अब होम पेज पर यूजीसी नेट जून 2024 सर्टिफिकेट लिंक पर क्लिक करें। अब लिंक पर महत्वपूर्ण लॉगिन विवरण प्रदान करें। आपको अपनी स्क्रीन पर प्रमाणपत्र मिल जाएगा। इसे डाउनलोड करें और सहेजें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।
ये खबर भी पढ़ें : Gold Price Today: सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा का आयोजन 3 जनवरी, 2025 से कराया जाएगा। यह एग्जाम 16 जनवरी, 2025 तक कंडक्ट कराया जाएगा। यह एग्जाम देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा सभी दिनों में दो पालियों में कराई जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : Realme 14x 5G को इंडिया में मिलेगी धामाकेदार एंट्री, देखें क्या खास होगा नए फोन में
इसके तहत, पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित की जाएगी। 85 विषयों के लिए परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी। एग्जाम के लिए सिटी स्लिप पहले ही रिलीज हो चुकी है। अब परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड का इंतजार है।